शब्द युग्म किसे कहते हैं? परिभाषा, प्रकार, 500+ उदाहरण Shabd Yugm in Hindi

नमस्कार आज हम हिंदी व्याकरण के महत्वपूर्ण अध्याय शब्द युग्म (Shabd Yugm in Hindi) के विषय में अध्ययन करेंगे तथा जानेंगे की शब्द किसे कहते हैं? शब्द युग्म की परिभाषा, शब्द युग्म के प्रकार, शब्द युग्म के उदाहरण इत्यादि के बारे में जानेंगे।

 प्रत्येक भाषा में कुछ ऐसे शब्द होते हैं जो उच्चारण एवं लेखन में काफी समानता रखते हैं परन्तु थोड़ी सी भिन्नता के कारण उनके अर्थ अलग-अलग होते हैं। इसलिए भाषा की शुद्धता के लिए इन शब्दों की जानकारी आवश्यक है।

शब्द युग्म किसे कहते हैं? परिभाषा, प्रकार, 500+ उदाहरण Shabd Yugm in Hindi

शब्द युग्म किसे कहते हैं?

हिन्दी के अनेक शब्द ऐसे हैं, जिनका उच्चारण प्राय: समान होता है किन्तु उनके अर्थ भिन्न होते हैं, शब्द युग्म कहलाते हैं।

शब्द युग्म के उदाहरण

शब्दअर्थ
अंतसमाप्त
अंत्यनीचे का अंत का
अकुलकुल-रहित
आकुलव्याकुल
अर्घमूल्य, पूजा का जल
अर्घ्यपूजनीय
अकर न करने योग्य
आकरखज़ाना, ख़ान
अगसूर्य, पहाड़, अगम्य
अघपाप
अज्ञमूर्ख
अगमजाना संभव नहीं
आगमआगमन, पुराण
अकृतिबुरा कार्य
आकृतिबनावट
अमलस्वच्छ
अम्लखटास
अकथजिसके बारे में कहा न जा सके
अथकजो थके नहीं
अयशबदनामी
अयसलोहा
अवशविवश
अवश्यज़रूर
अचिरशीघ्र, नवीन
अजिरआँगन
अजरदेवता, जो बूढ़ा न हो
अंबमाता
अंबुजल
अगलाआगे का
अर्गलारोकने की कील
अब्जकमल
अब्दवर्ष
अमूलबिना जड़वाला
अमूल्यअनमोल
अंगनास्त्री
अँगनाआँगन
अरकसिवार/सत
अर्कसूर्य
अगदनीरोग
अंगदबालि का पुत्र
अतरइत्र
अंतरफ़र्क़, भेद
अनंतरबाद में
अतपठंडा
आतपधूप
अचलापृथ्वी
अचलपर्वत/स्थिर
अंचलआँचल
अजदशरथ के पिता, अजन्मा
अजाबकरी
अगतन गया हुआ
आगतआया हुआ
अजन्मजो जन्म न ले
आजन्मजन्म से
अजय न जीतने योग्य
अजयाभाँग, बकरी
अगरधूपबत्ती
आगारस्थान
आगरआकर, ढेर
अक्षधुरी
अक्षिआँख
अक्षीआँखवाली
अनावर्तन दोहराया हुआ
अनावृत्तन ढका हुआ
अनाचारअयोग्य आचरण
अत्याचारअतिपूर्ण बुरा आचरण
अंजनकाजल
अजनजन रहित, सुनसान
अवनिपृथ्वी
अवनरक्षा, प्रसन्नता
अपमाननिरादर
उपमानजिससे तुलना हो
अनुसारअनुकूल
अवनि, अवनीपृथ्वी
अवनरक्षा, प्रसन्नता
अनुस्वारअनुस्वार चिह्न
अपकारबुराई
उपकारभलाई
अद्यआज
आद्यपहला
अवमर्षआलोचना
अवमर्शस्पर्श, संपर्क
अपलकटकटकी लगाकर
अपलोकअपवाद बदनामी
अभिज्ञविशेषज्ञ
अनभिज्ञअनजान
विज्ञजानकार
अविज्ञमूर्ख़
अभयनिडर, बग़ैर भय के
अभया देवी, हरड़
उभयदोनों
अनुभवतज़ुर्बा
अभिनवनया
अभिनयनाटक आदि में भूमिका अदा करना
असितलवार
अस्सीएक संख्या (80)
अव्ययअविकारी शब्द
अवयवअंग
अभिहितकहा हुआ
अविहितअनुचित, न किया हुआ
अमितबहुत
अमीतशत्रु
अंसकंधा
अंशहिस्सा, भाग
अर्चनपूजा
अर्जनसंग्रह
अवधूतसाधु, सन्न्यासी
अधूतनिडर
आहरतालाब, पोखर
आहारभोजन
अहेरशिकार
अतलगहरा, बिना तल के
अतुलजिसको तोला न जा सके
आसक्तआकर्षित, अनुरक्त
अशक्तशक्तिहीन, निर्बल
शस्त्रहाथ में रखकर काम में लिया जाने वाला हथियार
अस्त्रहाथ से फेंकने वाला हथियार
अश्वघोड़ा
अस्वधनहीन
अश्मपत्थर
अहम्अहंकार
अहममहत्त्वपूर्ण
अस्तिहै (अस्तित्वमान)
अस्थिहड्‌डी
हस्तीहाथी (संस्कृत)
हस्तीअस्तित्व (फ़ारसी)
अभिसार प्रेमी से छिपकर मिलना
अभीसारआक्रमण
अमर्षक्रोध
अवमर्षआलोचना
असारसार-रहित निरर्थक
आसारलक्षण, चिह्न मूसलाधार वर्षा
अभेदअंतर नहीं
अभेद्यन टूटने योग्य
अपेक्षाआवश्यकता
उपेक्षाअवहेलना, निरादर
अनिष्टबुरा
अनिष्ठनिष्ठा रहित
अनलआग
अनिलहवा
अष्टिएक छन्द विशेष
अष्टीएक राग
अनुएक उपसर्ग जैसे-अनुकरण
अणुसूक्ष्म कण
असाधकठिन
असाधुदुष्ट
अशोचबिना सोच के
अशौचअशुद्ध
अनित्यनश्वर
अनृतअसत्य
अयुक्तअनुचित
आयुक्तकमिश्नर
अयोगयोग का अभाव
आयोगकमीशन
अवरनीचे का
अपरअन्य, पहला, पिछला
अपारअसीम, विस्तृत
अंबुजकमल
अंबुदबादल
अंबुधिसमुद्र
अरवीएक कंद
अरबीअरब की भाषा
अवशेषबचा हुआ
अविशेषसाधारण, सामान्य
असितकाला, अश्वेत
अशितखाया हुआ
अवलंबसहारा
अविलंबतुरंत,  बिना देर किए
अवदानप्रशंसित कार्य
अवधानध्यान, मनोयोग
अवरोधरुकावट
अविरोधबिना विरोध के
अवधिसमय सीमा
अवधीहिन्दी, की एक बोली
अविधिकानून विरुद्ध
अभिरामसुंदर
अविरामबिना रूके, निरन्तर
अभिनयनाटक कर्म
अविनय धृष्टता
अंधकारिमहादेव
अंधकारीभैरव राग
अन्नअनाज
अन्यदूसरा
अपत्यसंतान
अपथ्यपरहेज़
अनुरागप्रेम
विरागविरक्ति, उदासीन
अलोकलोक रहित, सुनसान, अदृश्य
आलोकप्रकाश
अलि, आलिभौंरा
अली, आलीसखी
अर्थीइच्छावाला
अरथीशव ले जाने के लिए बनी शय्या
अवगतज्ञात, विदित
अविगतअव्यक्त, अलग, दूर
अवनरक्षा, प्रसन्नता
अपहारअपहरण, चोरी,छिपाना
उपहार भेंट
आदिप्रथम, प्रारंभ, वगैरह
आदीअभस्व
आयतचतुर्भुज
आयातविदेश से माल आना
आकाररूप
आकरखजाना
आर्द्रगीला
आर्द्रा एक नक्षत्र का नाम
आर्तिपीड़ा
आरतिविराम
आरतीपूजा के लिए दीपक, नीराजन
आवरणपर्दा
आमरणमृत्यु तक
आभरणआभूषण, गहनें
आर्षीवेद संबंधी
आरसीआईना
आधिमानसिक पीड़ा
आधीआधा का स्त्रीलिंग
आपातआकस्मिक, गिराना
आपद्संकट, विपत्ति
आपादपैर तक, पुरस्कार
असनभोजन
आसानसरल
आसन्ननिकट
अभ्यासबार-बार करना
आभासप्रतीत होना
आदिमप्रारंभिक
आदेशआज्ञा
उपदेशशिक्षा, सीख
आदमप्रथम मानवीय रचना, मनु
आभारकृतज्ञता
अभारभारहीन
अर्कसूर्य
आर्कसूर्य संबंधी
आर्किशनि, सर्यू के पुत्र यम
आयसलोहा
आयसुआज्ञा
आयआमदनी
आयुउम्र
आगमवेद संबंधी शास्त्र
निगमवेद आदि ग्रंथ
आरुणअरुण से संबंधित
आरुणिउद्वलक, सूर्यपुत्र-यम
आहुतहवि रुप में अर्पित
आहूतबुलाया गया
आहूतिहोम, बलि, चुनौती
आहारभोजन
उपहारभेंट
इंदुचंद्रमा
इंदुरचूहा
इतिचूहा
ईतिबाधा, दैवी प्रकोप
इंदिरालक्ष्मी
 इंद्राइंद्राणी
उद्यततैयार
उद्धतअक्खड़
उदारदानशील
उद्धारतारना
उधार ऋण
उपयुक्त ऊपर कहा हुआ
उरहृदय
ऊरूजाँघ
उपभोगभोगना
उपयोगव्यवहार में लाना
उदकजल
उदक्उत्तर दिशा का, ऊपरी
उद्योगप्रयत्न, कारखाना
उद्योतप्रकाश
उपलपत्थर
उत्पलकमल
उबारनाउद्धार करना
उभारनाऊँचा उठाना
उदाहरण दृष्टांत
उद्धरणउतारना
उत्पातउपद्रव
उत्पादउत्पन्न वस्तु
ऋतसत्य
ऋतुवर्षा, शरद् आदि ऋतुएँ
ओरतरफ़
औरतथा
ओटनाबिनौले अलग करना
औटनाखौलना
कुलवंश
कूलकिनारा
कृतकिया हुआ
कृत्यकार्य
क्रीतखरीदा हुआ
कृतिरचना
कृतीचतुर, करनेवाला
कटकसेना
कंटककाँटा
कलमशीनरी, कल का दिन
कलिकलियुग
कलीकलिका
कामुककामी व्यक्ति
कार्मुकधनुष
कल्पनाकृत्रिम विचार
कलपनादुखी रहना
कक्षाश्रेणी
कुक्षिकोख
कानकर्ण, श्रवणेन्द्रिय
कानिमर्यादा
कादंबरीशराब
कादंबिनीघटा
कोरकिनारा
कादंबिनीघटा
कोरकिनारा
कौरग्रास
क्रमसिलसिला
कर्मकाम
कपिशभूरा, बादामी
कपीशहनुमाश, सुग्रीव
कृपणकंजूस
कृपाणतलवार
केतघर
केतुझंडी, एक राशि
केतूएक ग्रह का नाम
कटौतीकुछ अंश कम करना
कठौतीकाठ का कटोरा
करणसाधन
कर्णकान
कृमिकीड़ा
कर्मीकर्मचारी
कटीलीसुंदर, पैनी
कँटीलीकाँटो से युक्त
कुंजरहाथी
कंजरएक जाति विशेष
कीटकीड़ा
कटिकमर
कृशानुआग
किसानकृषक
कलशघड़ा
कुलिशहीरा/वज्र
 कुजन दुष्ट
कूजनपक्षियों की चहचहाहट
कुचस्तन, लालची
कूचप्रस्थान, मधूक की कलिका
क़िलादुर्ग
कीलाधातु की बनी कील
करीहाथी
कीरतोता
कुंतलकेश
कुंडलकर्ण-आभूषण
काशघास विशेष
कासखाँसी
कृतकिया हुआ
क्रीतखरीदा हुआ
कंतपति
कांतसुंदर
क्रांतकुचला हुआ
क्लांतथका हुआ
कांतासुंदर स्त्री
कांतारजंगल
कथाकहानी
कंथागुदड़ी
क्रोडगोद
करोड़सौ लाख
कटिबद्धतैयार
कटिबंधकमर का एक आभूषण
कंजकमल
कुंजपेड़ों का समूह, लता-मंडप
कंगालनिर्धन
कंकालअस्थि-पंजर
कांतिशीघ्र परिवर्तन
क्लांतिथकावट
केसरसिंह की गर्दन के बाल
केशरएक सुगंधित पदार्थ
कुलालकुम्हार
कलालशराब विक्रेता
काष्ठलकड़ी
काष्ठादिशा,  सीमा
कोड़ीबीस
कौड़ीघोंघा आदि का घर
कृतज्ञउपकार माननेवाला
कृतघ्नउपकार को न मानने वाला
कदनयुद्ध, पाप, वध
क्रंदनचीख
कदन्नबुरा, मोटा अनाज
कर्कटकेकड़ा (जंतु)
करकटगंदगी
कोसलअवध
कौशलनिपुणता
कोषखजाना, भंडार
कोस दो मील
कोशशब्दों का संग्रह
क्षतिहानि
क्षितिपृथ्वी
क्षमा माफ़ी
क्ष्मापृथ्वी
क्षत्र क्षत्रिय
क्षात्र क्षत्रिय संबंधी
खरगधा
खारराख, सार
खराविशुद्ध
खर्रालंबा, चिट्‌ठा
खुरपशु के पैर
खारीनमकीन
खाड़ीउपसागर
खासीअच्छी
खाँसीरोग विशेष
खादउर्वरक
खाद्यखाने योग्य वस्तु
खलदुष्ट
खलुनिश्चित रुप से
खोआदूध से बना पदार्थ
खोयाखोया हुआ
खेरकक्षा
खैरकुशलता
खोलनाबंधन से मुक्त करना
खौलनाउबलना
ग्रहनक्षत्र
गृहघर
गर्वघमंड
गर्भउदरस्थ शिशु
गर्मतप्त
घर्मधूप
गट्‌टाकलाई
गट्‌ठागट्‌ठर
गतिचाल, स्थिति
गणसमूह
गण्यगणना करने योग्य
गदाडंडेदार अस्त्र
गधागर्दभ पशु
गड़नाचुभना, समा जाना
गढ़नाबनाना
गूँथनापिरोना
गूँधनागाड़ना, सानना
ग्रंथिगाँठ
ग्रंथपुस्तक
ग्रंथीगुरु ग्रंथसाहब का पाठ करने वाला
गिरावाणी, सरस्वती
गिरिपर्वत
गरीगूदा
गेयजाने योग्य
ज्ञेय जानने योग्य
गुरकायदा, तरीका
गुरुशिक्षक
गातशरीर
घातहमला करना
घनबादल
घनागाढ़ा
घोषगर्जन
घोसबस्ती
घोरबहुत बुरा
घोल घुला मिश्रण
चपत थप्पड़
चंपतगायब
चरिजानवर
चरीचारा, गोचारण भूमि
चारचार की संख्या
चारुसुंदर
चक्रवातचक्करदार हवा
चक्रवाकचकवा
चर्मखाल
चरमअंतिम
चित्ज्ञान,चेतना
चितपीठ के बल
चित्तमन
चितामुर्दा जलाने के लिए चुनी हुई लकड़ियाँ
चिंताफ़िक्र
चीताएक जंगली पशु
चालकचलानेवाला
चालाकचतुर
चूड़ाचुटिया
चूराचूर्ण
चिरहमेशा, प्राचीन
चीरवस्त्र
 चतुस्पथचौराहा
चतुस्पदचार पैरोंवाला
छगड़ीबकरी
छकड़ीबैलगाड़ी
छत्रछाता, छतरी
छात्रविद्यार्थी
क्षात्रक्षत्रिय संबंधी
छीनज़बरदस्ती ले लेना
क्षीणकमज़ोर
छागबकरा
छाकतृप्ति, नशा
छाछमट्‌ठा
छतमकान को छानेवाली
क्षतघायल
जलपानी
जालबंधन, पशु-पक्षी फँसाने का झीना पट
जगतकुँए का चबूतरा
 जगत्संसार
जलजकमल
जलदबादल
जलधिसमुद्र
जघनजंघा
जघन्यबहुत बुरा
जरजरा, विनाश
जरावृद्धावस्था
ज़रदौलत, सोना
ज़राथोड़ा
जठरपेट
जरठबूढ़ा
जामनदूध जमाने की खटाई
ज़ामिनज़मानती
जामुनफल विशेष
 जुआबैलों के कंधे की लकड़ी
जूआद्यूत खेल
जूवायुवा, तरुण
जोंकपानी का एक कीड़ा
झोंकइकतरफ झुकाव, सनक
जूठाखाकर छोड़ा हुआ
झूठाझूठ बोलने वाला
डामरतारकोल
डाबरगंदा, गड्‌डा
डाटटेक
डाँटफटकार
डीठनज़र
ढीठबेशर्म
ढलाईढालने की क्रिया
ढिलाईशिथिलता
तमअंधकार
तमारात्रि
तरणिसूर्य
तरणीनाव
तरुनीयुवती
तर्कबहस
तक्रछाछ
तरंगलहर
तुरंगघोड़ा
 तपतपस्या
तापगर्मी
तृणतिनका
त्राणमुक्ति
तलाक़विवाह-विच्छेद
तड़ाकशीघ्र
तड़ागतालाब
तनशरीर
तनुपतला
तनूपुत्र
तरिनाव
तरीठंडक
तुंदपेट
तुंडचोंच, मुख
तप्तगर्म
तृप्तसंतुष्ट
तरगीला
तरुपेड़
थकाक्लांत, शिथिल
थक्का क़तरा, लोंदा
थनपशु के स्तन
थनीबकरी के गले के स्तन
द्रवतरल पदार्थ
द्रव्यधन, पदार्थ
दासनौकर
दस्युडाकू
दशाहालत, अवस्था
दिशाओर, दिशा
दिनदिवस
दानधर्म/दया के भाव से देना
अनुदानआर्थिक सहायता
दीनगरीब, दयनीय
दसदस की संख्या
दंसडंक
दंशचुभन
दशनदाँत
दसनक्षय, नाश
दूतसंदेशवाहक
दयूतजुआ
दाहजल जाना
दहगंभीर/ बड़ा तालाब (काली देह)
देह शरीर
दामनसाड़ी का छोर
दमनदबाना
द्विपीबाघ, चीता, हाथी
द्वीपटापू
द्विपहाथी
दीपदीपक
द्वारदरवाजा
दारास्त्री
देवदेवता
दैवभाग्य
देहातगाँव
देहांतमरण
दाखएक सूखा फल
धाकदबदबा
दमनदबाना
दामनआँचल
दर्भाकुशा घास
दूर्वादूब
दाममूल्य
धामघर/स्थान
दावावाद
धावाहमला
द्यावाआकाश
धेयधारण करने योग्य
ध्येयउद्देश्य
देयदेने योग्य
दायदेन
धायबच्चों को पालने वाली स्त्री
धनीधनवान
धणीपति
धरापृथ्वी
धाराप्रवाह
धनसंपत्ति
धानचावल
धान्यअनाज
धनुधनुष
धेनुगाय
नंदीशिव का वाहन
नांदीमंगलाचरण
नदनदी
नतझुका हुआ, विनम्र
नशामदहोशी
निशारात
नहरजलवाहिनी
नाहरसिंह
नगरशहर
नागरशहरवासी
नियतनिश्चित
नियतिभाग्य
नीयतमन की इच्छा
नीरजकमल
नीरदबादल
नाईहजामत बनानेवाला
नाईंतरह, समान
नक़लअनुकरण
नकुलनेवला
निशाचरराक्षस, चोर, उल्लू
निशाकरचंद्रमा
निर्वादनिंदा, भ्रांति, अफ़वाह
निर्वातबिना हवा के
निर्माणरचना
निगमवेद/संगठन
निर्गमनिकास
निशामुख गोधूलि वेला
निशामृग गीदड़
नौलनवल, नया
नौलानेवला
नीड़घोंसला
नीरपानी
निधनमृत्यु
निर्धनग़रीब
नमगीला
नम:नमस्कार
नागसाँप
निदेशनिर्देश, आज्ञा
निर्देशकनिर्देश देने वाला
नाकशरीर का अंग, नासिका
निर्जनएकांत
निर्जरदेवता, जो कभी बूढ़ा न हो
निर्झरझरना
निवृत्तिअवकाश, छुटकारा
निर्वृत्तिसिद्धि, पूर्ति
नियुतदस लाख
नियुक्तसेवा में लगाया हुआ
नेकभला थोड़ा
नेगदस्तूर
निहतमारा हुआ
निहितरखा हुआ
नक्रमगर
नर्कनरक
नखनाखून
नगनगीना, पहाड़
नागसर्प
नदबड़ी नदी
नादशब्द, आवाज़
नर्मकोमल
नम्रविनीत
निश्छलबिना कपट के
निश्चलजो चल न सके
निंदाबुराई
निद्रानींद
पंककीचड़
पंगुलंगड़ा
पतनगिरावट
पत्तननगर
पथरास्ता
पथ्यरोगी के लिए खाने योग्य भोजन
पावसवर्षा
पायसखीर
पदओहदा, पाँव
पद्यछंदबद्ध रचना
परअन्य, दूसरा
पराब्रह्मविद्या
परीक्षाइम्तिहान, जाँच
परिक्षाकीचड़, गीली मिट्‌टी
पताठिकाना
पत्तापत्र
पटवस्त्र
पट्‌टतख्त़ी, पीठ
पटुकुशल
पट्‌टूऊनी वस्त्र
परमबड़ा
परमासुंदरता
 पवनहवा
पावनपवित्र
प्लावनप्रलयकारी बाढ़
पातकपापी
पतप्रतिष्ठा,  शान
पतिस्वामी
परिणामनतीजा
परिमाणमात्रा, तौल
परिधानवस्त्र
प्रधानमुखिया,  मुख्य
परुषकठोर
पुरुषआदमी
पहाड़पर्वत
फाड़चीर
परिचालकबस कंडक्टर
परिचारकसेवक
प्रचारकप्रचार करने वाला
परिमितिपरम सीमा
परिमितसीमित, मापा हुआ
पदत्राणजूता
परित्राणरक्षण
परिक्षतनष्ट-भ्रष्ट
परीक्षितजाँचा हुआ, राजा विशेष
पासनजदीक
पार्श्वपास, बगल
पाशबंधन, फंदा
पेयपीने योग्य
प्रेयप्रिय
परिणयविवाह
प्रणयप्रेम
परिणीतविवाहित
प्रणीतरचित
पिककोयल
पीकथूक
परितापदु:ख
प्रतापपराक्रम
पयोजकमल
पयोदबादल
पाणिहाथ
पानीजल
पर्यंकपलंग
पर्यंततक, भर
पायसखीर
पायसापड़ोस
परिजनपरिवार के लोग
परजनशत्रु
पर्यन्यबादल
पका सीझा हुआ
पक्कामजबूत
पशुजानवर
पांशुरेत, रज
परिच्छदवस्त्र ढाँकने की वस्तु
परिच्छेदविभाग, पैरेग्राफ़
प्रसादकृपा
प्रासादमहल
प्रेषितभेजा गया
प्रोषितप्रवास करने वाला
प्रेक्षितदेखा हुआ
पृथा कुंती
प्रथारीति
प्रहारचोट
प्रहरपहर
पणमूल्य
पर्णपत्ता
प्रणप्रतिज्ञा
प्राणीजीव
पाणिहाथ
पानीजल
 पुष्कलपर्याप्त, बहुत
पुष्करसरावेर, एक तीर्थ
प्रवालमूँगा
प्रवार/प्रावारओढ़नी, उत्तरीय
प्रणामनमस्कार
प्रमाणसबूत
प्रस्तरपत्थर
प्रस्तारप्रसार
प्रवाहबहना
परवाहचिंता
प्रणतझुका हुआ
प्रणीतरचित
परिणीतविवाहित
परिणतबदला हुआ
प्रतिशोधबदला
प्रतिषेधमनाही, वर्जित
प्रत्युपकारउपकार के बदले उपकार
प्रत्यपकारउपकार के बदले अपकार
प्रचारकउपदेशक प्रचार करने वाला
परिचायकसेवक
परिवर्तनबदलाव
प्रवर्तनआगे लाना
प्रदीपदीपक
प्रतीपउलटा
प्रकारढंग
प्राकारपरकोटा
प्रहारहमला, चोट
परिहारत्याग
प्रांजलसरल,सुबोध
प्रांजलिजो हाथ जोड़े हो
फ़नगुण
फणसाँप का फैला हुआ मुँह
बूराएक प्रकार की शक्कर
बुराखराब
बातबातचीत
वातहवा
बदबुरा
बंदजो खुला न हो
बाँटबाँटना, हिस्सा करना
बाटरास्ता, तौलना का वज़न
बलीबलवान
बलिन्योछावर, भेंट
बहनभगिनी
वहनभार ढोना
बारिशवर्षा
वारिसउत्तराधिकारी
वारीशसमुद्र
बासदुर्गंध
वासरहने का स्थान
बिनारहित
वीणाएक वाद्य यंत्र
बीचमध्य
बीजउत्पन्न करने के लिए दाना
बाध्यलाचार
वध्यमारने योग्य
बंध्याबाँझ
बाड़खेत के चारों ओर रुकावट
बाढ़ तेज़ी से जल-प्रवाह
बदनशरीर
वदनमुँह
बानआदत
बाणतीर
बंदीक़ैदी
वंदीवंदना करनेवाला
बाजीदाव
ब्याजसूद
व्याजबहाना
भवसंसार
भावभावना, मूल्य
भवनमकान
भुवनसंसार
भारतीसरस्वती
भारतीयभारतवासी
भटयोद्या
भट्‌टपंडित
भानज्ञान
भाणएक प्रकार का नाटक
भित्तिदीवार
भिड़ततैया, बरै
भीड़झुंड
मदअहंकार
मद्यशराब
मेघबादल
मेधहवन/यज्ञ
मेदचर्बी
मूलजड़
मूल्यकीमत
मतविचार, सलाह
मतिबुद्धि
मासमहीना
माघउड़द
मौरमुकुट
मोरपक्षी विशेष
मंदरपर्वत
मंदिरदेवालय
मेलएकता
मैलगंदगी
रीझआसक्त, मोहित
राठीराहगीर
रीछभालू
रोहीचढ़नेवाला, पीपल का पेड़
रीसईर्ष्या
रिसक्रोध
रेखालकीर
लेखाहिसाब
लग्ननिश्चित समय, मुहूर्त
लगनउत्साह
लक्ष्य उद्देश्य
लक्षलाख (संख्या)
लाक्षालाख (पदार्थ)
लत्तावेल
लताकपड़ा
लगामघोड़े को नियंत्रित करनेवाली रस्सी
लगानभूमिकर
लोभलालच
लोमबाल
लौटनावापस होना
लेटनाकरवट लेना
लिपटचिपक
लपटज्वाला
वनजंगल
वन्यजंगल की वस्तुएँ
व्याधशिकारी
व्याधिरोग
विजनएकांत
व्यजनपंखा
व्यंजनक् ख् आदि ध्वनियाँ, खाद्य पदार्थ
विपन्ननिर्धन, दुखी
विस्मितचकित
विस्मृतभूला हुआ
व्रणघाव
वर्णरंग/सामाजिक वर्ग
विश्वंभरपरमेश्वर
विश्वंभरापृथ्वी
विद्याशिक्षा, ज्ञान
विधाढंग
विरुदयश
विरुद्धखिलाफ
वृंदसमूह
वृंतडंठल
वित्तरुपया-पैसा
वृत्त गोला
व्रतप्रतिज्ञा/उपवास
व्यंगविकलांग
व्यसनबुरी लत
वसनवस्त्र
विधानव्यवस्था
व्यवधानरुकावट
विख्यातप्रसिद्ध
विज्ञातविशेष रूप से जानना
विवरणब्यौरा
विवर्णबदरंग, भय आदि से चेहरे का रंग बदल जाना
विपणिदुकान
विपणीदुकानदार
विपणबाज़ार
विपन्नग़रीब/दुखी
विपिनजंगल
वमनउल्टी
वामानबौना
वहनधारणा करना
वरणचुनाव
वारणन्यौछावर करना
विच्छेदअलगाव, टूटकर अलग होना
परिच्छेदपैरेग्राफ़
वाहनसवारी
वादमत
वाद्यबाजा
वस्तुचीज
वस्तुत:असल में
व्याकरणशब्द शास्त्र
वैयाकरणव्याकरण का ज्ञाता
विजयजीत
विजयादेवी/भाग
व्यष्टिव्यक्ति
व्यष्टकाकृष्ण पक्ष की प्रतिपदा
शोकअफ़सोस
शौकरुचि
शकल (संस्कृत)चमड़ा, टुकड़ा
शकल (अरबी)शक्ल
सकलसमस्त
शंकरशिव
संकरमेल, मिश्रण
शंकुकोई नुकीली वस्तु, भाला
शंकआशंका
शंबुघोंघा, सीप
शंभुशिव
शकटबैलगाड़ी
शकटारमहानंद का प्रधानमंत्री
शकटारिश्री कृष्ण
शक्तिबल
शक्तुभूने हुए अन्न का आटा, सत्तू सा
सप्तसात
शप्तशाप पाया हुआ
शचि, शचीइंद्र की पत्नी
शुचिपवित्र
सूचीनामावली (लिस्ट)
सूचिसूई
शलभपतंगा
सुलभआसानी से प्राप्त
शशधरचन्द्रमा
शशिधरशिव
शमीरशमी वृक्ष
समीरहवा
श्रोतकान
स्रोतझरना, उद्गम
श्रवणकान, सुनना
श्रमणभिक्षु, बोद्ध
शवलाश
सबसंपूर्ण
शबरात्रि
शूरशूरवीर
सूरसूर्य
शीलमर्यादा
सिलपत्थर
शुक्लसफेद
शुल्कफीस
श्वेतसफेद
स्वेदपसीना
शालाघर
शरबाण
सालापत्नी का भाई
शरबाण
सरतालाब
शिष्टसदाचारी
शिष्यछात्र
शिरानाड़ी
सिराछोर
शिवशंकर
शर्वशिव, विष्णु
सर्वसब
शिविएक राजा
शिविरछावनी
शिखरचोटी
शेखरसिर
शिशिरजाड़ा
शमशांति
समबराबर
शांतिस्थिरता
श्रांतिथकावट
शितिश्याम
सितसफेद
शीलचरित्र
सिलपत्थर (छोटी शिला)
शूरवीर
सूरसूर्य
श्वआनेवाला कल
स्वअपना
षष्ठीछठी
षष्टिसाठ वर्ष
संदिग्धसंदेहपूर्ण
संदग्धजला हुआ
स्वजनबन्धु
श्वजनकुत्ता
संप्रतिअब
संप्राप्तिप्राप्त होना
संदेहप्रत्यक्ष, देहसहित
संदेहशंका
सिताशक्कर, मिस्मी
सीताराम की पत्नी
सुखीसुखवाला
सूखीशुष्क
सुतपुत्र
सूतधागा, भाट
समानबराबर
सम्मानआदर
सामानसामग्री
सौगंधशपथ
सुगंधअच्छी गंध
सज़ादंड
सज्जासजावट
सबलशक्तिशाली
शबलरंग-बिरंगा
सिवाअतिरिक्त
शिवापार्वती
समितिसभा
सम्मतिराय
सत्त्वसार
स्वत्वअधिकार
सतसत्य
सुप्तसोया हुआ
संगसंगति, साथ
संघसंगठन, समूह
सम्मतएक ही राय का
संवत्वर्ष
सुधियाद
सुधीबुद्धिमान
सुधहोश/चेतना
सर्गसृष्टि, रचना
स्वर्गदेवलोक
सुनसुनना
सुन्नसूना
सवर्णसमान जाति का, ऊँची जाति का
सुवर्णसोना
समबराबर
शमशांति
सर्वदाहमेशा
सर्वथासब तरह से
सागरसमुद्र
साग़रशराब का प्याला
सुधारसंस्कार
सिधारप्रस्थान
सुरभिगंध
सुरभीगाय
सूचिसुई
सूचीनामों का संग्रह
सीसाएक धातु
शीशाकाँच/दर्पण
सोमचंद्रमा
सौम्यसरल
स्तनउरोज
स्तन्यदूध
स्रोतउद्गम
स्तोत्रस्तुति
श्रोत/श्रोत्रकान
हरणचोरी
हरिणमृग
हरिण्यसोना
हस्तहाथ
हस्तीहाथी
ह्रदतालाब
हृदहृदय
हासहँसी
ह्रासहानि
हालदशा
हालाशराब
हरिभगवान, विष्णु
हरीहरण की, हरे रंग की
हरशिव
हंसएक पक्षी
हँसहँसना
हयघोड़ा
हेयनिम्न
हितुलाभ पहुँचाने वाला
हेतुकारण, उपकार
हतमरा हुआ
हेमसोना, स्वर्ण
होमहवन
मल्लयोद्धा
मलगंदगी
मणिएक रत्न
मणीसर्प
मनुजमनुष्य
मनोजकामदेव
मानकमानदंडानुसार
मानिकएक रत्न
योगसंयोग, युगल
योग्यलायक़
यज्ञएक जाति विशेष
यज्ञहवन
युगलजोड़ा
युग्मजुड़वाँ
योगेश्वरयोग में सिद्ध , शिव
योगीश्वरयोगियों में शिरोमणि, कृष्ण
रक्तख़ून
रिक्तख़ाली
रंचकथोड़ा
रंजकमेंहदी, रंगरेज़
रंभाएक अप्सरा
रंभानागाय का स्वर
रक्षितरक्षा किया हुआ
रक्षिताएक अपनरा का नाम
रतिकामदेव की स्त्री, संभोग
रत्तीतौल की एक मात्रा
रीछभालू

हिंदी व्याकरण से सम्बंधित अन्य लेख

संज्ञाकारक
सर्वनामवाक्य विचार
विशेषणवाच्य
क्रियाकाल
शब्दअविकारी शब्द
क्रिया विशेषणमुहावरे
संधिलोकोक्तियाँ
लिंगवर्ण विचार
वचनविराम चिन्ह
समासवाक्यांश के लिए एक शब्द
उपसर्गपारिभाषिक शब्दावली
प्रत्ययकारक चिन्ह
अनेकार्थी शब्दविलोम शब्द
तत्सम शब्दतद्भव शब्द
एकार्थक शब्दअन्य सभी लेख

शब्द युग्म से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

शब्द युग्म कौन कौन से हैं?

• अंब – माता/आम
 अंबु – जल
• अंगद –  बालि का पुत्र
 अगद –  नीरोग
 • अग्र – आगे
 अगर – धूपबत्ती
• अंतर –  फर्क
 अतर –  इत्र
 अनंतर –  बाद में

शब्द युग्म के कितने प्रकार?

शब्द युग्म तीन प्रकार होते है|

शब्द युग्म के बीच कौन सा चिन्ह लगाया जाता है?

योजक चिन्ह

शब्द युग्म के महत्वपूर्ण Quiz

Q.1
निम्नलिखित में से किस विकल्प में शब्द युग्म का जोड़ा अशुद्ध है?

1
चित् – चित : पीठ के बल – ज्ञान

2
अनल – अनिल : आग – हवा

3
अजर – अजिर : जवान – आँगन

4
प्रसाद – प्रासाद : कृपा – महल

Q.2
निम्नलिखित में से किस विकल्प में शब्द युग्म का जोड़ा शुद्ध है?

1
जर – ज़र : सोना – आयु

2
अचल – अचला : पर्वत – पृथ्वी

3
उपल – उत्पल : कमल – पत्थर

4
अकर – आकर : खजाना – निहत्था

Q.3
‘अर्घ’ शब्द का अर्थ ‘मूल्य’ है तो ‘अर्ध्य’ शब्द का अर्थ होगा–

1
पूजनीय

2
न करने योग्य

3
ख़ज़ाना

4
उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q.4
हल्-हल शब्दों का सही शब्द युग्म होगा–

1
समाधान – व्यंजन

2
प्रश्न – उत्तर

3
व्यंजन – समाधान

4
किसान – खेत

Q.5
निम्नलिखित में से किस विकल्प में शब्द युग्म का जोड़ा शुद्ध है?

1
आसार – असार : लक्षण – साररहित

2
अभार – आभार : कृतज्ञता – भारहीन

3
अगवत – अविगत : अव्यक्त – ज्ञात

4
अमित – अमीत : शत्रु – बहुत

Q.6
आर्षी – आरसी शब्दों का सही शब्द युग्म होगा–

1
आइना – गीता संबंधी

2
गीता संबंधी – आइना

3
आइना – वेद संबंधी

4
वेद संबंधी – आइना

Q.7
निम्नलिखित में से किस विकल्प में शब्द युग्म का जोड़ा अशुद्ध है?

1
घोष – घोस : बस्ती – गूँज

2
कोश – कोष : समूह – खजाना

3
कोड़ी – कौड़ी : बीस की संख्या – घोंघा आदि का घर

4
क्षमा – क्ष्मा : माफी – पृथ्वी

Q.8
निम्नलिखित में से किस विकल्प में शब्द युग्म का जोड़ा शुद्ध है?

1
कुच – कूच : प्रस्थान – स्तन

2
वसन – व्यसन : वस्त्र – बुरी आदत

3
जुआ – जूआ : बैलों के कंधों की लकड़ी – द्यूत क्रीड़ा

4
कपिश – कपीश : हनुमान – भूरा

Q.9
‘विपण-विपणि’ शब्द युग्म का सही अर्थ है–

1
बाजार – दुकान

2
दुकान – बाजार

3
दुकानदार – बाजार

4
बाजार – दुकानदार

Q.10
निम्नलिखित में से किस विकल्प में शब्द युग्म का जोड़ा अशुद्ध है?

1
अंश – अंस : हिस्सा – कंधा

2
आधि – व्याधि : शारीरिक पीड़ा – मानसिक पीड़ा

3
सूचि – सूची : सूई – नामावली

4
खाद – खाद्य : उर्वरक – खाने का पदार्थ

Q.11
निम्नलिखित में से किस विकल्प में शब्द युग्म का जोड़ा शुद्ध है?

1
अविलंब – अवलंब : सहारा – बिना देरी

2
अविराम – अभिराम : सुंदर – लगातार

3
कोशल – कौशल : अयोध्या – चतुर

4
कटि – कटी : तलवार – कटिबंध

Q.12
‘अग-अघ’ शब्द युग्म का सही अर्थ है–

1
पृथ्वी – पर्वत

2
पर्वत – पृथ्वी

3
पाप – पर्वत

4
पर्वत – पाप

Q.13
‘कृति-कृती’ शब्द युग्म का सही अर्थ है–

1
रचना – रचनाकार

2
रचनाकार – रचना

3
रचित – रचना

4
रचनाकर – रचित

Q.14
निम्नलिखित में से किस विकल्प में शब्द युग्म का जोड़ा अशुद्ध है?

1
अवनि – अवन : पृथ्वी – रक्षा

2
अनुसार – अनुस्वार : अनुकूल – अनुस्वार चिह्न

3
अवमर्ष – अवमर्श : आलोचना – स्पर्श

4
अंजन – अजन : जन रहित – काजल

Q.15
निम्नलिखित में से किस विकल्प में शब्द युग्म का जोड़ा शुद्ध है?

1
अगम – आगम : शास्त्र/आना – जहाँ जाना सम्भव नहीं

2
अग – अघ : सर्प/पर्वत – पाप

3
अर्चन – अर्जन : संग्रह – पूजा

4
अतल – अतुल : तुलना न हो – गहरा

Q.16
निम्नलिखित में से किस विकल्प में युग्म शब्द का जोड़ा अशुद्ध है?

1
अभय –उभय : निडर – दोनों

2
अरि – अरी : दुश्मन – सम्बोधन

3
अनिष्ट – अनिष्ठ : निष्ठाहीन – बुरा

4
अवदान – अवधान : प्रशंसित कार्य – योग/ध्यान

Q.17
निम्नलिखित में से युग्म शब्द का जोड़ा शुद्ध है?

1
करकट – कर्कट : कचरा – केकड़ा

2
कुटी – कूटी : दूती – झोपड़ी

3
कुट – कूट : पहाड़ की चोटी – किला

4
कंकड़ी – ककड़ी : एक तरकारी – छोटा कंकड़

Q.18
निम्नलिखित में से किस विकल्प में युग्म शब्द अशुद्ध है?

1
हास – ह्रास : हँसी – हानि

2
हाल – हाला : दशा – शराब

3
हय – हेय : निम्न – घोड़ा

4
हितु – हेतु : लाभ, पहुँचाने वाला – कारण, उपकार

Q.19
निम्नलिखित में से किस विकल्प में युग्म शब्द का जोड़ा अशुद्ध है?

1
टोटा – टोंटा : बंदूक का कारतूस – घाटा

2
टुक – टूक : जरा – टूकडे़

3
डामर – डाबर : तारकोल – गंदा, गड्‌ढा

4
ढलाई – ढिलाई : ढालने का काम – शिथिलता

Q.20
निम्नलिखित में से किस विकल्प में युग्म-शब्द का जोड़ा असंगत है?

1
अभिज्ञ – जानकार, अनभिज्ञ – अनजान

2
उपल – पत्थर, उत्पल – कमल

3
कोश – दो मील, कोष – खजाना

4
छगड़ी – बकरी, छकड़ी – बैलगाड़ी

Q.21
निम्नलिखित में से किस विकल्प में युग्म शब्द का जोड़ा शुद्ध है?

1
हय – हेय : घोड़ा – निम्न

2
हरण – हरिण : मृग – चोरी

3
हुति – हूति : बुलावा – हवन

4
हल् – हल : समाधान – व्यंजन/अक्षर

Q.22
निम्नलिखित में से किस विकल्प में युग्म-शब्द जोड़ा अशुद्ध है?

1
अभय – उभय : निडर – दोनों

2
अमूल – अमूल्य : बिना जड़ का – अनमोल

3
अरि – अरी : दुश्मन – संबोधन

4
अवगत – अविगत : अव्यक्त – ज्ञात

Q.23
निम्नलिखित में से किस विकल्प में युग्म-शब्द का जोड़ा अशुद्ध है?

1
आहार–आहर : तालाब–भोजन

2
आयत–आयात : लंबा-चौड़ा–देश में माल लाना

3
आहुति–आहूति : हवन की वस्तु–बुलाना

4
आसन–आसन्न : बैठने की जगह–निकट का

Q.24
‘अनादि’ शब्द का अर्थ ‘आरंभ-रहित’ है तो ‘अन्नादि’ शब्द का अर्थ होगा–

1
भोजन

2
बैठने का स्थान

3
अन्न वगैरह

4
उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q.25
‘वसन’ शब्द का अर्थ ‘वस्त्र’ है तो ‘व्यसन’ शब्द का अर्थ होगा–

1
बुरी लत

2
घाव

3
रंग

4
उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q.26
निम्नलिखित में से किस विकल्प में युग्म-शब्द का जोड़ा अशुद्ध है?

1
अज – ब्रह्‌मा, अजा – बकरी

2
अगत – आया हुआ, आगत – न गया हुआ

3
आगार – स्थान, आगर – आकर

4
अंजन – काजल, अजन – जन रहित

Q.27
‘अयुक्त’ शब्द का अर्थ ‘अनुचित’ है तो ‘आयुक्त’ शब्द का अर्थ होगा–

1
नश्वर

2
असत्य

3
कमिश्नर

4
उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q.28
‘कुट’ शब्द का अर्थ ‘घर’ है तो ‘किंकर’ शब्द का अर्थ होगा–

1
कोकिल

2
कास

3
काँस

4
उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q.29
निम्नलिखित में से किस विकल्प में युग्म-शब्द का जोड़ा अशुद्ध है?

1
अभेद – अंतर नहीं, अभेद्‌य – न टूटने योग्य

2
असार – सार-रहित, आसार – लक्षण

3
अपेक्षा – आवश्यकता, उपेक्षा – अवहेलना

4
अवदान – ध्यान, अवधान – प्रशंसित कार्य

Q.30
‘डामर’ शब्द का अर्थ ‘तारकोल’ है तो ‘डाबर’ शब्द का अर्थ होगा–

1
गंदा

2
टेक

3
फटकार

4
उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q.31
‘तड़ाक’ शब्द का अर्थ ‘शीघ्र’ है तो ‘तड़ाग’ शब्द का अर्थ होगा–

1
पतला

2
तालाब

3
पुत्र

4
उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q.32
‘तुंद’ शब्द का अर्थ ‘पेट’ है तो ‘तुंड’ शब्द का अर्थ होगा–

1
गर्म

2
संतुष्ट

3
चोंच

4
उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q.33
निम्नलिखित में से किस विकल्प में युग्म शब्द का जोड़ा शुद्ध है?

1
अंजन – अजन : काजल – जनरहित

2
अगला – अर्गला : रोकने की कील – आगे का

3
अर्द्ध – अर्ध्य : पूजनीय – आधा

4
अणि – अनी : सेना – लोह की नोक

Q.34
निम्नलिखित में से किस विकल्प में युग्म-शब्द का जोड़ा अशुद्ध है?

1
दाह – जल जाना, दह – गंभीर

2
दामन – साड़ी का छोर, दमन – दबाना

3
देय – देने योग्य, दाय – देन

4
धनु – गाय, धेनु – धनुष

Q.35
निम्नलिखित में से किस विकल्प में युग्म-शब्द का जोड़ा अशुद्ध है?

1
नद – शब्द, नाद – बड़ी नदी

2
नर्म – कोमल, नम्र – विनीत

3
निश्छल – बिना कपट के, निश्‌चल – जो चल न सके

4
पंक – कीचड़, पंगु – लंगड़ा

Q.36
निम्नलिखित में से किस विकल्प में युग्म-शब्द का जोड़ा अशुद्ध है?

1
परम – बड़ा, परमा – सुंदरता

2
परिचालक – सेवक, परिचारक – बस कंडक्टर

3
प्लावन – प्रलयकारी बाढ़, पातक – पापी

4
परमिति – परम सीमा, परिमित – सीमित

Q.37
‘बाध्य’ शब्द का अर्थ ‘लाचार’ है तो ‘वध्य’ शब्द का अर्थ होगा–

1
मारने योग्य

2
बाँझ

3
खेत के चारों ओर रुकावट

4
तेज़ी से जल-प्रवाह

Q.38
‘पायस’ शब्द का अर्थ ‘खीर’ है तो ‘पायसा’ शब्द का अर्थ होगा–

1
परिवार के लोग

2
पड़ोस

3
शत्रु

4
उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q.39
‘प्रकार’ शब्द का अर्थ ‘किस्म’ है तो ‘प्राकार’ शब्द का अर्थ होगा–

1
परकोटा

2
पहर

3
हमला

4
त्याग

Q.40
निम्नलिखित में से किस विकल्प में युग्म शब्द का जोड़ा अशुद्ध है?

1
खादि – खादी : भक्षक – खाद्य

2
खरा – खर्रा : विशुद्ध – लंबा चिट्टा

3
खल – खलु : दुष्ट – निश्चय ही

4
खर – खार : गधा – राख

Q.41
‘भान’ शब्द का अर्थ ‘ज्ञान’ है तो ‘भाण’ शब्द का अर्थ होगा–

1
चारण

2
एक प्रकार का नाटक

3
पंडित

4
योद्‌धा

Q.42
‘मेध’ शब्द का अर्थ ‘हवन’ है तो ‘मेद’ शब्द का अर्थ होगा–

1
बादल

2
जड़

3
चर्बी

4
क़ीमत

Q.43
निम्नलिखित में से किस विकल्प में युग्म-शब्द का जोड़ा अशुद्ध है?

1
चरि–चरी : चारा–जानवर

2
चिर–चीर : अधिक काल–कपड़ा

3
चित–चित्त : सिर के बल–मन

4
चसक–चषक : आदत–शराब पीने का प्याला

Q.44
‘अव्यय’ शब्द का अर्थ ‘अविकारी शब्द’ है तो ‘अवयय’ शब्द का अर्थ होगा–

1
पूजा

2
संग्रह

3
(a) व (b) दोनों

4
अंग

Q.45
निम्नलिखित में से किस विकल्प में ‘आसक्ति-आसत्ति’ युग्म शब्द का अर्थ भेद सही है?

1
अनुरक्ति – निकटता

2
समाप्ति – नीच

3
निकट – किसी काम को बार – बार करना

4
बेकारी – दोहराना

नमस्कार, मेरा नाम अजीतपाल हैं। मैंने हिंदी साहित्य से स्नातक किया है। मेरा शुरूवात से ही हिंदी विषय के प्रति लगाव होने के कारण मैंने हिंदी विषय के बारे में लेखन का कार्य आरभ किया। हाल फ़िलहाल में Pathatu एजुकेशन प्लेटफार्म के लिए लेखन का कार्य कर रहा हूँ।

Leave a Comment