वचन किसे कहते हैं? परिभाषा, भेद और उदाहरण – Vachan in Hindi

नमस्कार आज हम हिंदी व्याकरण के महत्वपूर्ण अध्याय में से एक वचन (Vachan in Hindi) के बारे में अध्ययन करेंगे। इस अध्ययन के दौरान हम जानेंगे की वचन किसे कहते हैं? वचन की परिभाषा, वचन के भेद अथवा प्रकार और उदाहरण – Vachan in Hindi इत्यादि के बारे में विस्तार पूर्वक अध्ययन करेंगे।

वचन किसे कहते हैं

वचन किसे कहते हैं?

संज्ञा के जिस रूप के द्वारा उसकी एक या एक से अधिक संख्या का बोध हो, वचन कहलाता है।

वचन की परिभाषा

 संज्ञा के जिस रूप के द्वारा उसकी एक या एक से अधिक संख्या का बोध हो, वचन कहलाता है; जैसे–

वचन किसे कहते हैं? परिभाषा, भेद और उदाहरण - Vachan in Hindi

वचन के भेद

वचन के भेद अथवा प्रकार 2 होते हैं।

1. एकवचन

2. बहुवचन

1. एकवचन

संज्ञा के जिस रूप के द्वारा एक संख्या का बोध हो, एकवचन कहलाता है; जैसे– पुस्तक, तोता, लड़की, पेंसिल, गाय, बकरी इत्यादि।

1. सदैव एकवचन में प्रयुक्त शब्द– पृथ्वी, हवा, वायु, जल, पानी, आग, आकाश, सामान, ईश्वर, ताश, जनता, भीड़, प्रजा, अख़बार, पुलिस, धरती, वर्षा, लू, आँधी, बिजली, प्रकाश इत्यादि।

2. भाववाचक संज्ञा– सत्य, मिठास, सहायता, क्रोध, करुणा, दया, घृणा इत्यादि।

नोट– भाववाचक संज्ञा के सभी शब्द एकवचन में प्रयुक्त होते हैं।

3. द्रव्यवाचक संज्ञा– घी, तेल, दूध, दही, छाछ, चाय, पेट्रोल इत्यादि।

4. धातुओं के नाम– सोना, चाँदी, ताँबा, पीतल, काँसा, लोहा इत्यादि।

5. गैसों के नाम– ऑक्सीजन, नाइट्रोजन आदि।

2.  बहुवचन

संज्ञा के जिस रूप के द्वारा दो या दो से अधिक संख्याओं का बोध हो, बहुवचन कहलाता है; जैसे– पुस्तकें, तोतें, लड़कियाँ, पेंसिलें, गायें, बकरियाँ इत्यादि।

सदैव बहुवचन में प्रयुक्त शब्द– अक्षत, आँसू, होश, हस्ताक्षर, रोम, बाल, समाचार, दाम, प्राण, हाल-चाल, भाग्य, दर्शन, लोग, आप, हालात, नेत्र, तेवर, कदम इत्यादि।

उभयवचनी शब्द– 

राजा, महाराजा, महात्मा, नेता, योद्धा, सूरमा, दरोगा, लाला, खन्ना, वक्ता, श्रोता, देवता, कर्ता, ओझा, पंडा, मुल्ला, दादा, बाबा, पिता, पापा इत्यादि।

एकवचन के स्थान पर बहुवचन के प्रयोग के नियम–

1. जब किसी व्यक्ति विशेष को आदर दिया जाता है, तो उस व्यक्ति विशेष के लिए बहुवचन शब्द का प्रयोग किया जाता है;  जैसे–

पिताजी आ रहे हैं।

माताजी जा रही हैं। 

2.  किसी सत्ता, अधिकार, प्रतिष्ठा व स्वाभिमान प्रदर्शित करने के लिए जिस सर्वनाम को प्रयुक्त किया जाता है, वह हमेशा एकवचन के स्थान पर बहुवचन में प्रयुक्त होता है; जैसे–

मैंने कहा; हमें तो कोई याद ही नहीं करता।

जज ने कहा, यह हमारा अंतिम निर्णय है।

मैं अपने अधिकार को नहीं छोडूँगा।

3. कई बार एकवचन शब्दों के साथ समूहवाचक शब्द (जन, गण, वृन्द, संघ, मंडल, दल इत्यादि) जोड़कर एकवचन से बहुवचन बना दिए जाते हैं; जैसे– 

गुरुजन राष्ट्र निर्माण में अपना कर्तव्य निभाना जानते हैं।

विद्यार्थिगण राष्ट्रीय एकता में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

पुरुष

• किसी संवाद या अभिव्यक्ति में संलग्न व्यक्ति के नाम व स्थिति की सूचना प्रदान करने वाले शब्द ‘पुरुष’ कहलाते हैं।
• पुरुष के भेद– तीन (3)
(1) उत्तम पुरुष
(2) मध्यम पुरुष
(3) अन्य पुरुष

(1) उत्तम पुरुष (वक्ता)–
बोलने वाला वक्ता या लिखने वाला लेखक अपने नाम के बदले जिस सर्वनाम का प्रयोग करता/करते हैं, उसे उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं; जैसे– मैं, हम, हमें, मैंने, हमने, मेरा, मेरी, हमारा, मुझे, मुझको, हमको, हमसे इत्यादि।

(2) मध्यम पुरुष (श्रोता)–
सुनने वाले श्रोता अर्थात् जिससे बात की जाती है या जिसको सम्बोधित किया जाता है, उसके नाम के बदले प्रयुक्त होने वाले सर्वनाम मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं; जैसे– तू, तुम, आप, तुमने, तुम्हारा, तेरा, तुम्हें, तुझे, आपका, आपने, आपको इत्यादि।

(3) अन्य पुरुष (अनुपस्थित, जिसके बारे में बात हो)–
वह व्यक्ति जिनके बारे में वक्ता या श्रोता बात करते हैं या लिखते हैं, उनके नाम के बदले प्रयुक्त होने वाला सर्वनाम, अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम कहलाता है; जैसे– वह, ये, वे, उन्हें, इन्हें, जिन्हें, उनको, उसे, इसने, उसने, इसका, उसका, उसको, यह, आप, आपने, आपका इत्यादि।

अन्य अध्ययन सामग्री

संज्ञाकारक
सर्वनामवाक्य विचार
विशेषणवाच्य
क्रियाकाल
शब्दअविकारी शब्द
क्रिया विशेषणमुहावरे
संधिलोकोक्तियाँ
लिंगवर्ण विचार
वचनविराम चिन्ह
समासवाक्यांश के लिए एक शब्द
उपसर्गपारिभाषिक शब्दावली
प्रत्ययकारक चिन्ह
अनेकार्थी शब्दविलोम शब्द
तत्सम शब्दतद्भव शब्द
एकार्थक शब्दअन्य सभी लेख

वचन का अर्थ क्या होता है?

संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण के जिस रूप से हमें संख्या का पता चले उसे वचन कहते हैं

वचन कितना होता है?

2

निष्कर्ष

यदि आपको यह अध्ययन संगिर पसंद आई तो अपने मित्र अथवा सहपाठियों के साथ जरूर शेयर करे । और भी अन्य प्रकार की अध्ययन सामग्री जो विभिन्न भर्ती परीक्षाओ मे आपके तैयारी को और भी आसानी बना सकती है, उसे आप यहाँ से प्राप्त कर सकते है । इसलिए आपसे निवेदन है की वचन किसे कहते हैं? परिभाषा, भेद और उदाहरण – Vachan in Hindi जैसे अन्य पाठ्य सामग्री के हमारे टेलेग्राम चैनल से जुड़े ।

Leave a Comment