नमस्कार आज हम हिंदी व्याकरण के महत्वपूर्ण अध्याय में से एक संबंधवाची शब्दावली के विषय में अध्ययन करेंगे। इस अध्ययन के दौरान हम विभिन महत्वपूर्ण प्रश्न और अन्य पाठ्य सामग्री जो की संबंधवाची शब्दावली से सम्बंधित हो के बारे में अध्ययन करेंगे।
संबंधवाची शब्दावली क्या है ?
कुछ शब्द ऐसे होते हैं, जिनका किसी अन्य शब्द से घनिष्ठ संबंध होता है। अर्थात् एक वस्तु/व्यक्ति का अन्य वस्तु/व्यक्ति से संबंध दर्शाने वाले शब्द संबंधवाची शब्द कहलाते हैं।
कर्मचारी एवं कार्यस्थल का संबंध–
• कर्मचारी एवं कार्यस्थल का संबंध– कर्मचारी कार्यस्थल अध्यापक (शिक्षक) विद्यालय लिपिक कार्यालय वैज्ञानिक प्रयोगशाला किसान खेत (क्षेत्र) नाविक जहाज इंजीनियर साइट डॉक्टर (चिकित्सक) अस्पताल अभिनेता रंगमंच वकील न्यायालय योद्धा रणभूमि मैकेनिक गैराज मजदूर (कामगार) कारखाना खानसामा (कनौजिए) रसोई चित्रकार चित्रशाला कलाकार नाट्यशाला पायलट कॉकपिट पंसारी दुकान ब्यूटीशिअन पॉर्लर खिलाड़ी मैदान
कर्मचारी एवं औजार का संबंध–
• कर्मचारी एवं औजार का संबंध– कर्मचारी औजार अध्यापक श्यामपट्ट/चॉक लिपिक फाइल (पत्रावली) किसान हल माली (बागवान) खुरपी योद्धा तलवार/हथियार बढ़ई आरी लुहार हथौड़ा दर्जी सिलाई मशीन मोची सूआ इंजीनियर ब्लू-प्रिंट लकड़हारा कुल्हाड़ी चित्रकार तूलिका मूर्तिकार छेनी नाई कैंची खगोलशास्त्री दूरबीन
जन्तु एवं उनके बच्चों का संबंध –
• जन्तु एवं उनके बच्चों का संबंध – जन्तु बच्चा कुत्ता पिल्ला बिल्ली बिलौटा बकरी मेमना भेड़ मेमना गाय बछड़ा/बछिया भैंस पाडा/पाडी ऊँट टोरडा/टोरडी मुर्गी चूजा मनुष्य बच्चा कीट लार्वा शेर शावक चीता शावक तितली इल्ली (लार्वा) सर्प सँपोला
जन्तु एवं उनकी बोलियों का संबंध–
• जन्तु एवं उनकी बोलियों का संबंध– जन्तु बोलियाँ शेर दहाड़ना गधा रेंकना कुत्ता भौंकना/गुर्राना ऊँट बलबलाना हाथी चिंघाड़ना गाय रंभाना भेड़िया/सियार हुआना घोड़ा हिनहिनाना कौआ काँव-काँव कोयल कू-कू (कूकना) चिड़िया चीं-चीं चुहिया चूँ-चूँ बिल्ली म्याऊँ भेड़ मिमियाना बकरी में-में/मिमियाना खरगोश किकियाना बंदर कटकटाना उल्लू घुघुआना भैंस चुकराना भालू खों-खों करना मेंढक टर्र-टर्र मोर कीकना मक्खी भिनभिनाना रीछ गुर्राना
उत्पाद एवं कच्चे माल का संबंध–
• उत्पाद एवं कच्चे माल का संबंध– उत्पाद कच्चा माल धातु अयस्क कागज लुगदी फर्नीचर लकड़ी मक्खन/घी दूध शराब अंगूर जूता चमड़ा तेल बीज (तिल) रबर लेटेक्स गुड़ गन्ना कम्बल ऊन बोरा/बोरी सन प्रिज्म काँच पुस्तक कागज वस्त्र धागा
वैज्ञानिक उपकरण एवं उनका उपयोग–
• वैज्ञानिक उपकरण एवं उनका उपयोग– उपकरण उपयोग (मापन) सिस्मोग्राफ भूकम्प बैरोमीटर वायुदाब थर्मामीटर तापमान एल्टीमीटर ऊँचाई हाइग्रोमीटर आर्द्रता स्फैग्मोमीटर रक्तचाप एरोमीटर वायु/गैस का भार/घनत्व एनीमोमीटर वायु लेक्टोमीटर दूध की शुद्धता कैलोरी मीटर ऊष्मा की मात्रा इलेक्ट्रोमीटर विभवान्तर फैदोमीटर समुद्र की गहराई क्रेस्कोग्राफ पादप-वृद्धि ऑडियोमीटर ध्वनि-तीव्रता अमीटर विद्युत धारा गैल्वेनोमीटर विद्युत धारा की प्रबलता हाइड्रोमीटर द्रव का विशिष्ट घनत्व प्लेनोमीटर समतल सतह का क्षेत्रफल सेक्सटेंट दो वस्तुओं के बीच कोणीय दूरी रैनगेज वर्षा
भौतिक राशि एवं मात्रा/इकाई संबंध–
• भौतिक राशि एवं मात्रा/इकाई संबंध– भौतिक राशि इकाई लम्बाई/चौड़ाई मीटर भार/द्रव्यमान किलोग्राम शक्ति वाट क्षेत्रफल वर्गमीटर/हेक्टेयर आयतन लीटर/घनमीटर तापमान डिग्री सेल्सियस/ केल्विन / फारेनहाइट/सेन्टीग्रेड विद्युत शक्ति किलोवाट विद्युत-विभव/विभवान्तर वोल्ट विद्युत धारा एम्पीयर विद्युत धारिता फैराडे गुरुत्वाकर्षण न्यूटन विद्युत-प्रतिरोध (रोधकता) ओम आवृत्ति हर्ट्ज दाब पास्कल बल न्यूटन/डायन सोने की शुद्धता कैरेट ध्वनि की तीव्रता डेसीबल जल की गहराई फैदम कोण रेडियन कार्य जूल समय सैकण्ड ऊष्मा कैलोरी आवेश कुलाम तरंगदैर्ध्य एंगस्ट्रम
अध्ययन एवं उनकी शाखाएँ–
• अध्ययन एवं उनकी शाखाएँ– अध्ययन वैज्ञानिक नाम/शाखा मिट्टी का अध्ययन पैडॉलॉजी रोगों का अध्ययन पैथोलॉजी मानव का अध्ययन एन्थ्रोपोलॉजी हृदय का अध्ययन कॉर्डियोलॉजी शैवाल का अध्ययन फाइकोलॉजी ऊतक का अध्ययन हिस्टोलॉजी कीट का अध्ययन एण्टोमोलॉजी गुर्दे का अध्ययन नेफ्रोलॉजी जीव-जन्तु का अध्ययन जूलॉजी पक्षी का अध्ययन ऑनिथोलॉजी पौधे का अध्ययन बोटैनी विषाणु का अध्ययन वाइरोलॉजी शिक्षण विधियों का अध्ययन पैडागॉजी समाज का अध्ययन सोशियोलॉजी जीवाश्म का अध्ययन पैलियेण्टोलॉजी रक्त का अध्ययन हीमैटोलॉजी घोंसले का अध्ययन नीडोलोलॉजी पर्वत का अध्ययन ऑरोग्राफी मानव जाति का अध्ययन इथनोलॉजी
विशिष्ट कृषियों का संबंध–
• विशिष्ट कृषियों का संबंध– उत्पादन कृषि मधुमक्खी पालन एपीकल्चर मछली पालन पिसीकल्चर रेशम उत्पादन सेरीकल्चर अंगूर उत्पादन विटीकल्चर फूल उत्पादन फ्लोरीकल्चर फल उत्पादन हॉर्टीकल्चर वन संसाधन एवं संरक्षण सिल्वीकल्चर विशेष झाड़ियों का उत्पादन अरबीकल्चर लता कृषि ओलेरीकल्चर घोड़ा/खच्चर प्रजनन हॉर्सीकल्चर समुद्रीजीव उत्पादन मैरीकल्चर
विशिष्ट क्रान्तियों का संबंध–
• विशिष्ट क्रान्तियों का संबंध– उत्पादन क्रान्ति दुग्ध उत्पादन श्वेत क्रान्ति खाद्यान्न प्रसंस्करण / उर्वरक उत्पादन भूरी क्रान्ति मछली उत्पादन नीली क्रान्ति झींगा मछली उत्पादन गुलाबी क्रान्ति टमाटर/मांस उत्पादन लाल क्रान्ति सरसों (तिलहन) उत्पादन पीली क्रान्ति आलू उत्पादन गोल क्रान्ति सीमेण्ट उत्पादन धूसर क्रान्ति मुर्गीपालन/अण्डा उत्पादन रजत क्रान्ति बागवानी संरक्षण सुनहरी क्रान्ति सभी क्रान्तियों पर निगरानी हेतु इन्द्रधनुषी क्रान्ति
सामान्य संबंधवाची शब्दावली–
• सामान्य संबंधवाची शब्दावली– सम्बन्ध शब्दावली पिता का पिता पितामह (दादा) पितामह का पिता प्रपितामह (परदादा) पिता की माता मातामह (दादी) पितामह की माता प्रमातामह (परदादी) पिता का बड़ा भाई बाबा/ताऊ/बड़े पापा पिता का छोटा भाई चाचा/काका पिता की बहन बुआ/फुफी माता का पिता नाना माता की माता नानी माता का भाई मामा (मातुल) माता की बहिन मौसी पिता के बड़े भाई की पत्नी भाभू/ताई/बड़ी माता पिता के छोटे भाई की पत्नी चाची/काकी स्वयं की पुल्लिंग संतान पुत्र/बेटा स्वयं की स्त्रीलिंग संतान पुत्री/बेटी भाई की पुल्लिंग संतान भतीजा भाई की स्त्रीलिंग संतान भतीजी पुत्र की पुल्लिंग संतान पौत्र पुत्र की स्त्रीलिंग संतान पौत्री पौत्र की पुल्लिंग संतान प्रपौत्र पौत्र की स्त्रीलिंग संतान प्रपौत्री पिता की अन्य पुल्लिंग संतान भाई (भ्राता) पिता की अन्य स्त्रीलिंग संतान बहिन (भगिनी) पिता की बहिन का पति फुफा माता की बहिन का पति मौसा बुआ/फुफा का पुत्र फुफेरा भाई बुआ/फुफा की पुत्री फुफेरी बहिन चाचा/चाची/ताऊ/ताई का पुत्र चचेरा भाई चाचा/चाची/ताऊ/ताई की पुत्री चचेरी बहिन मौसा/मौसी का पुत्र मौसेरा भाई मौसा/मौसी की पुत्री मौसेरी बहिन पुत्री का पति दामाद (जँवाई) पुत्र की पत्नी वधू/बहू पुत्री का पुत्र नाती (दोहिता) पुत्री की पुत्री नातिन (दोहित्री) बहिन का पुत्र भानजा बहिन की पुत्री भानजी स्वयं की विवाहिता स्त्री पत्नी स्वयं का विवाहित पुरुष पति पत्नी/पति का पिता ससूर (श्वशुर) पत्नी/पति की माता सास (श्वश्रु) पति का बड़ा भाई जेठ पति का छोटा भाई देवर पति की बहिन ननद पत्नी का भाई साला पत्नी की बहिन साली बड़े भाई की पत्नी भावज/भाभी छोटे भाई की पत्नी बहूड़िया बड़ी बहिन का पति जीजा छोटी बहिन का पति बहनोई ननद का पति ननदोई पत्नी के भाई (साला) की पत्नी सलहज पत्नी की बहिन का पति साडू जेठ की पत्नी जेठानी देवर की पत्नी देवरानी पति के ताऊ/चाचा काकेसर पति के ताऊ/चाचा की पत्नी काकस सास का पिता नानेसर सास की माता नानस सास का भाई मामेसर सास के भाई की पत्नी मामस
अन्य अध्ययन सामग्री