कोणों के प्रकार (Types Of Angles In Hindi) परिभाषा, उदाहरण (Kon Ke Prakar)

नमस्कार साथियो , इस आर्टिकल में हम जानंगे की गणित में कोण किसे कहते है। कोण के प्रकार क्या क्या है (Types Of Angles In Hindi). तथा इन कोणों की परिभाषा ,गुणधर्म , उदाहरण इत्यादि भी जानेंगे। kon ke prakar in hindi
साथ ही इस लेख में kaun kise kahate hain और definition इत्यादि का भी समावेश किया गया है जो आपके लिए परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही लाभदायक है।

कोण की परिभाषा :-

दो किरणों के मध्य की आकृति कोण कहलाती है।
एक कोण का निर्माण तब होता है जब दो रेखाएँ (अथवा किरण अथवा रेखाखंड) एक दूसरे को मिलती हैं।

angles
Types Of Angles In Hindi

(1) पूरक कोण (Complementary angles)

पूरक कोण की परिभाषा कुछ इस प्रकार से है, जब दो कोणों के मापों का योग 90° होता है, तो ये कोण पूरक कोण (complementary angles) कहलाते हैं।
जब दो कोण पूरक होते हैं, तो इनमें से प्रत्येक कोण दूसरे कोण का पूरक कहलाता है।
उदाहरण :- 1. माना दिए गए 2 कोण 30 व 60 है तो इन दोनों कोणों का योग 90 है तो यह दोनों कोण आपस में पूरक कोण है।

दो पूरक कोण मापों का योग 90 है।

(2) संपूरक कोण (Supplementary Angles) :-

संपूरक कोण की परिभाषा कुछ इस प्रकार है , जब दो कोणों के मापों का योग 180º पाया जाये तो कोणों के ऐसे युग्म संपूरक कोण (supplementary angles) कहलाते हैं।
जब दो कोण संपूरक होते हैं तो उनमें से प्रत्येक कोण दूसरे कोण का संपूरक कहलाता है।

दो संपूरक कोण मापों का योग 180 है।

(3) आसन्न कोण (adjacent angles) :-

आसन्न कोण से तात्पर्य है की ऐसे दो कोंणो का युग्म जिनमे कोई एक भुजा उभयनिष्ट होती है।
ऐसे युग्म कोण को आसन्न कोण कहते है अर्थात यह दोनों कोण एक दूसरे पर आश्रित होते है।

उदाहरण :-निचे दिए गए चित्र में एक किताब दी गयी है जिसकी सहयता से आप समझ सकते है कोण A और
कोण B के बिच एक एक उभयनिष्ट भुजा है।

Supplementary Angles
Types Of Angles In Hindi

(i) उनका एक उभयनिष्ठ शीर्ष है
(ii) उनमें एक उभयनिष्ठ भुजा है और
(iii) जो भुजाएँ उभयनिष्ठ नहीं हैं, वे उभयनिष्ठ भुजा के एक-एक तरफ़ हैं।

(4) शीर्षाभिमुख कोण (vertically opposite angles) :-

जब दो रेखाएँ प्रतिच्छेद करती हैं (सामान्यतः, अक्षर X की भाँति दिखाई देती हैं) तो हमें सम्मुख कोणों के दो युग्म प्राप्त होते हैं।
इन्हें शीर्षाभिमुख कोण कहा जाता है। इनका माप समान होता है।

शीर्षाभिमुख कोण
Kon Ke Prakar

(4) शून्य कोण (Zero Angle) :-

शून्य कोण को इस प्रकार परिभाषित किया जा सकता है जब कोण बनाने वाली दो रेखाओ के मध्य बनने वाला कोण अर्थात झुकाव शून्य हो तो,
इस कोण को शून्य कोण (ZERO ANGLE) कहते है।

shunya kon

(5) न्यून कोण (Acute Angle in hindi)

न्यून कोण की परिभाषा कुछ इस प्रकार है – ऐसा कोण जो शून्य से अधिक परन्तु 90 से कम होता है।
एक न्यून कोण का माप 0º और 90º के बीच होता है।

उदाहरण :- 45, 60 , 55 , 35 न्यून के कुछ उदाहरण है।

Acute Angle in hindi

(6) समकोण (Right Angle in hindi) :-

समकोण से तात्पर्य है जब किसी कोण का मान 90 अंश होता है तो , उसे समकोण कहते है।
समकोण की परिभाषा (Definition of Right Angle) :- समकोण की परिभाषा कुछ इस प्रकार है की जब किन्ही दो किरणों के मध्य झुकाव (कोण) 90 अंश होता है बनने वाले इस कोण को समकोण कहते है।

right angle
Types Of Angles In Hindi
एक समकोण का माप ठीक 90º होता है।

(7) अधिक कोण (Obtuse Angle in hindi) :-

अधिक कोण से तात्पर्य है की ऐसा कोण जिसका मान 90 अंश से अधिक हो परन्तु 180 अंश से कम हो , अधिक कोण कहलाता है।

obtuse angle
कोणों के प्रकार
अधिक कोण : 90° < z < 180°  (जहाँ :- z = कोण है)

(8) ऋजु कोण (Straight Angle) :-

ऋजु कोण (Straight Angle) से तात्पर्य है वह कोण जिसका मान 180 अंश होता है। एक ऋजु कोण 180º के बराबर होता है।

staight kon
Kon Ke Prakar
इसमें कोण बनाने वाली दोनों रेखाएं विपरीत दिशा में होती है। 

(9) बृहत कोण (Reflex Angle in hindi)/ प्रतिवर्ती कोण :-

बृहत कोण (Reflex Angle in hindi) से तात्पर्य है ऐसा कोण जिसका मान 180 अंश से अधिक होता है परन्तु 360 अंश होता है।
बृहत कोण को प्रतिवर्ती कोण भी कहा जाता है।

प्रतिवर्ती कोण : 180° < m < 360°   (जहाँ :- m= कोण है)

(10) सम्पूर्ण कोण (Complete angle) :-

सम्पूर्ण कोण से तात्पर्य है की वह कोण जिसका मन 360 होता है। यानि कोण बनाने वाली दोनों रेखाओ के बिच का जुकाव 360 अंश होता है।

-: कोणों का संक्षिप्त विवरण (Summary of angle sizes) :-

कोण का नाम /प्रकार कोण का मान
शून्य कोण (Zero Angle)0
न्यून कोण (Acute Angle)0° < m < 90°
समकोण (Right Angle) 90°
अधिक कोण (Obtuse Angle)90° < m < 180°
ऋजु कोण (Straight Angle)180°
बृहत कोण (Reflex Angle)180° < m < 360°
सम्पूर्ण कोण (Complete angle)360°

-: कोणों के प्रकार वीडियो (Types Of Angles In Hindi Video) :-

महत्वपूर्ण तथ्य :-

  • यदि दो रेखाएँ परस्पर प्रतिच्छेद करें, तो शीर्षाभिमुख कोण बराबर होते हैं।
  • वे रेखाएँ जो एक ही रेखा के समांतर होती हैं परस्पर समांतर होती हैं।
  • एक त्रिभुज के तीनों कोणों का योग 180 होता है।
  • दि किसी त्रिभुज की एक भुजा को बढ़ाया जाए, तो इस प्रकार बना बहिष्कोण अपने दोनों अंतः अभिमुख कोणों के योग के बराबर होता है।
  • आप के सहयोग के लिए कोण के प्रकार को इंग्लिश में भी दिया गया types of angles in english.

Types of angles in hindi pdf

निचे दिए गए बटन से आप कोणों के प्रकार की पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते है।

यह भी पढ़े :-

पूर्ण संख्या किसे कहते हैं ? परिभाषा, गुण-धर्म (What is Whole Number in Hindi)

हिंदी गिनती शब्दों में (Hindi Ginti 1 To 100 in words) | Hindi Numbers 1 to 100

नमस्कार मेरा नाम मानवेन्द्र है। मैं वर्तमान में Pathatu प्लेटफार्म पर लेखन और शिक्षण का कार्य करता हूँ। मैंने विज्ञान संकाय से स्नातक किया है और वर्तमान में राजस्थान यूनिवर्सिटी से भौतिक विज्ञान विषय में स्नात्तकोत्तर कर रहा हूँ। लेखन और शिक्षण में दिसलचस्पी होने कारण मैंने यहाँ कुछ जानकारी उपलब्ध करवाई हैं।