रक्त समूह क्या है? प्रकार, खोजकर्ता, Rh कारक (Blood Group in Hindi)

नमस्कार आज हम जीव विज्ञान के महत्वपूर्ण अध्यायों में से एक रक्त समूह(Blood Group) के विषय में पढ़ेंगे तथा साथ ही जानेंगे की रक्त समूह क्या है? रक्त समूह के प्रकार, रक्त समूह की खोज किसने की थी? एवं रक्त का पीएच मान कितना होता हैं? इत्यादि टॉपिक्स को इसमें कवर किया गया है ताकि आपकी जानकारी में कोई कमी न रहे। तो आइये चलिए शुरू करते है।

रक्त क्या हैं?

– रक्त तरल संयोजी ऊतक है। (Fluid Connective Tissue)

– हीमेटोलॉजी रक्त का अध्ययन करने वाली विज्ञान की शाखा

– हीमोपोएसिस शरीर में रक्त/रक्त-कणिकाओं के निर्माण की प्रक्रिया

– स्वस्थ व्यक्ति में सामान्यत: 5-6 लीटर रक्त होता है।

– महिलाओं में पुरुषों की तुलना में लगभग 1  लीटर रक्त कम होता है। (RBC कम होती है।)

– मनुष्य के शरीर के वजन का लगभग 7-8% रक्त होता है।

रक्त का पीएच मान कितना होता हैं?

– मानव रक्त का PH लगभग 7.4 (हल्का क्षारीय) होता है।

रक्त समूह क्या हैं?

रक्त समूहों का निर्धारण RBC की सतह पर इनसे संबंधित एंटीजन की उपस्थिति के आधार पर किया जाता है।

रक्त समूह की खोज किसने की थी?

रक्त समूह खोजकर्ता कार्ल लैंडस्टीनर है। ABO रक्त समूहों की खोज 1901 में कार्ल लैंडस्टीनर ने की थी।

रक्त समूह के प्रकार

मानवों में दो प्रकार के रुधिर वर्ग पाए जाते हैं।

(i)  ABO रुधिर समूह

(ii) AB- रुधिर समूह

– सर्वप्रथम कार्ल लैण्डस्टीनर ने रक्त समूह के बारे में बताया तथा उन्होंने ही A, B तथा O रक्त समूह की खोज की।

– AB रक्त समूह के बारे में डी कॉस्टेलो एवं स्टर्ली ने बताया था।

– ABO रुधिर वर्ग प्रतिजन A या प्रतिजन B की लाल रुधिर कणिकाओं की उपस्थिति के आधार पर होता है।

रक्त समूह चार्ट

रक्त समूह, उपस्थित एंटीजन एवं एंडीबॉडी
रक्त समूहउपस्थितएंटीजनउपस्थित एंटीबॉडी
AAb
BBa
ABABएंडीबॉडी अनुपस्थित
ORBC पर एंटीजनअनुपस्थितप्लाज्मा में a व b दोनोंएंटीबॉडीज पाई जाती है।

Rh कारक (Rh-Factor):–

Rh-एंटीजन की खोज कार्ल लैण्ड स्टीनर तथा वीनर नेमकाका रीसस प्रजाति के बंदर में की थी तथा इसे Rh कारक कहा, जिसमें Rh-एंटीजन उपस्थित हो, उसे Rh+ तथा Rh एंटीजन अनुपस्थित हो, तो इसे Rh कहते हैं।

– ORh+ रुधिर वर्ग के लोग सार्वत्रिक दाता तथा ABRh+वाले सार्वत्रिक ग्राही होते हैं।

– RH+ रुधिर, Rh रुधिर वाले व्यक्ति को नहीं दिया जासकता है, परंतु Rh रुधिर वाले व्यक्ति को दिया जा सकता है। अत: ORh+ रुधिर ABRh को नहीं दिया जा सकता।

महत्वपूर्ण तथ्य

  • यदि नर Rh+ve तथा मादा Rh–ve हो तो इनके मध्य होने वाले विवाह को जैविक रूप से निषेध माना जाता है।
  • O– रक्त समूह सार्वत्रिक दाता है।
  • AB+ रक्त समूह सार्वत्रिक ग्राही है।
  • रक्त समूह O में RBC पर एंटीजन नहीं पाई जाती है।
  • रक्त समूह AB में किसी भी प्रकार की एंटीबॉडी नहीं पाई जाती है।
  • इरिथ्रोब्लास्टोसिस फिटेलिस:–
  • यह Rh कारक के कारण उत्तरदायी होता है।
  • यदि नर Rh+ve तथा मादा Rh-ve हो तो उनके मध्य होने वाला विवाह जैविक रूप से निषेध माना जाता है।
  • यदि माता का रुधिर वर्ग Rh– तथा गर्भस्थ शिशु का रुधिर वर्ग Rh+ होता है, तो उनके रुधिर में असमानता का कारण बन जाता है।
  • इस परिस्थिति में माता Rh+ गर्भस्थ शिशु के दौरान अति संवेदन शील हो जाती है क्योंकि विकासशील शिशु की कुछRBC माता की रुधिर में मिल जाती है, जिससे माता में प्रति Rh-एंटीबॉडी का निर्माण हो जाता है।
  • यह घटना प्रथम गर्भावस्था के समय नहीं होता है क्योंकि शिशु व माता का रुधिर आंवलनाल द्वारा पृथक् रहता है।
  • लेकिन दूसरी गर्भावस्था/तीसरी गर्भावस्था में Rh+ शिशु इन Rh– एंटीबॉडी के संपर्क में आ जाता है तथा शिशु के रुधिर में ये एंटीबॉडी आकर RBC को नष्ट कर देती है, जो शिशु के लिए हानिकारक होता है।
  • इससे शिशु में एनीमिया/पीलिया रोग हो सकते हैं। इस स्थिति को इरिथ्रोब्लास्टोसिस फिटेलिस कहते हैं।
  • बच्चे के जन्म के समय माता के शरीर में Anti-D के इंजेक्शन लगाए जाते हैं (24 घण्टे के भीतर), जिससे माता के शरीर में एंटीबॉडीज का निर्माण नहीं होता है। इसे ‘रोहगमविधि’ कहते हैं।

Faq

मानव में कितने रक्त समूह हैं?

अंतर्राष्ट्रीय रक्ताधन सोसाइटी (ISBT) के द्वारा अब कुल 30 मानव रक्त समूह तंत्रों की पहचान की जा चुकी है।

रक्त समूह क्या है यह कितने प्रकार का होता है?

मुख्य रूप से चार रक्त समूह होते हैं (रक्त के प्रकार) – ए, बी, एबी और ओ।

रक्त समूह के जनक कौन है?

कार्ल लैंडस्टीनर

रक्त सर्वदाता समूह कौन सा है?

O ब्लड ग्रुप वाले लोगों को सर्वदाता कहा जाता है

रक्त सर्वग्राही समूह कौन सा है?

रक्त समूह AB 

अन्य अध्ययन सामग्री

ऊतक किसे कहते हैं? परिभाषा, ऊतक के प्रकार, कार्य, उदाहरण

मानव नेत्र क्या हैं – परिभाषा, संरचना, कार्य, भाग, आरेख, दोष

MCQ

Q.1
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. रक्त समूह (Blood group) का विभाजन प्रतिजन (एंटीजन) के आधार पर होता है।
  2. कॉर्ल-लैण्डस्टीनर ने रक्त समूह AB की खोज की।
  3. 14 जून को विश्व रक्तदान दिवस (World Blood Donor Day) मनाया जाता है।
    उपर्युक्त में से कौन-सा/से सही कथन है/हैं?

1
केवल 1 व 2

2
केवल 1 व 3

3
केवल 2 व 3

4
केवल 3

Q.2
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –

  1. एंटीजन (प्रतिजन) एवं एंटीबॉडी (प्रतिरक्षी) का अध्ययन ‘सिरोलॉजी’ कहलाता है।
  2. एंटीजन प्लाज्मा में तथा एंटीबॉडी RBC की सतह पर पाए जाते हैं।
  3. एंटीबॉडी का आकार ‘Y’ के समान होता है।
  4. दो H इकाई व एक L इकाई मिलकर प्रतिरक्षी का निर्माण करती है।
    उपर्युक्त में से कौन-सा/से सही कथन है/हैं?

1
केवल 1 व 2

2
केवल 1 व 3

3
केवल 1, 3 व 4

4
केवल 1 व 4

Q.3
निम्नलिखित में से असुमेलित है-

रक्त समूह (Blood Group) एंटीबॉडी/एंटीजन

  1. A A एंटीजन व b एंटीबॉडी
  2. B B एंटीजन व a एंटीबॉडी
  3. AB AB एंटीजन व b एंटीबॉडी
  4. O एंटीजन व एंटीबॉडी दोनों अनुपस्थित
    सही कूट है-

1
1 व 2

2
2 व 3

3
3 व 4

4
केवल 3

Q.4
गर्भ रक्ताणुकोरकता (Erythroblastosis fetalis) का प्रमुख कारण है

1
शिशु में रक्ताधान

2
आर एच बेजोड़ता।

3
ए बी ओ बेजोड़ता

4
क व ग दोनों

Q.5
अभिकथन (A) : ‘ए-बी’ Blood Group के लोग सार्वभौमिक प्राप्तकर्ता होते हैं।
कारण (R) : रक्त समूह “ए-बी” की लाल रक्त कोशिका में कोई एंटीजन नहीं होता एवं इसीलिए अन्य किसी Blood Group के साथ समूहन (एग्लूटिनेशन) नहीं होता।
कूट:

1
(A) तथा (R) दोनों सही हैं, तथा (R), (A) का सही कारण है।

2
(A) तथा (R) दोनों सही हैं परन्तु (R), (A) का सही कारण नहीं है।

3
(A) सही है, परन्तु (R) गलत है।

4
(A) गलत है, परन्तु (R) सही है।

Q.6
एक मनुष्य दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है और उसे रक्ताधान की आवश्यकता होती है, किन्तु उसके Blood Group का परीक्षण करने का समय नहीं है। निम्नलिखित में से कौन-सा Blood Group उसे दिया जा सकता है?

1
O+

2
O–

3
AB+

4
AB–

Q.7
प्रतिजन (Antigen) वह पदार्थ है जो :

1
हानिकारक जीवाणुओं को नष्ट करता है।

2
विषाक्तता के उपचार के लिए प्रयुक्त होता है।

3
शरीर के ताप को कम करता है।

4
प्रतिपिंड (Antibody) के निर्माण को उद्दीप्त करता है।

Q.8
एक व्यक्ति, जिसका Blood Group ‘A’ है, सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो जाता है तथा चिकित्सक रक्ताधान की सलाह देते हैं। उसके संबंधियों को रक्तदान हेतु कहा जाता है, जिनके Blood Group इस प्रकार पाए गए-
(i) पत्नी – ‘0’
(ii) भाई – ‘AB’
(ii) पुत्र – ‘A’
(iv) पुत्री – ‘O’
उपरोक्त में से कौन-से संबंधी उस घायल व्यक्ति को रक्ताधान हेतु रक्तदान कर सकते हैं?

1
(i) व (ii)

2
(ii) व (iii)

3
(ii), (iii) व (iv)

4
(i), (iii) व (iv)

Q.9 नीचे दिए गए कथनों में कौन-से कथन सही हैं?

  1. रुधिर वर्ग ‘A’ वाला कोई व्यक्ति, रुधिर वर्ग ‘A’ तथा रुधिर वर्ग ‘AB’ वाले व्यक्तियों को रुधिर दान कर सकता है।
  2. रुधिर वर्ग ‘AB’ वाला कोई व्यक्ति, रुधिर वर्ग ‘A’, ‘B’, ‘AB’ अथवा ‘O’ वाले व्यक्तियों को रुधिर दान कर सकता है।
  3. रुधिर वर्ग ‘O’ वाला व्यक्ति, किसी भी अन्य रुधिर वर्ग वाले व्यक्ति को रुधिर दान कर सकता है।
  4. रुधिर वर्ग ‘O’ वाला व्यक्ति, किसी भी रुधिर वर्ग वाले व्यक्ति से रुधिर ले सकता है।
    नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

1
केवल 1 और 2

2
केवल 1 और 3

3
केवल 3 और 4

4
उपर्युक्त सभी

Q.10
‘थ्रोम्बोपिनिया’ है-

1
प्लेटलेट्स की संख्या में कमी से होने वाला रोग

2
RBC की संख्या में कमी से होने वाला रोग

3
प्लेटलेट्स की अधिकता से होने वाला रोग

4
WBC की अधिकता से होने वाला रोग

नमस्कार मेरा नाम मानवेन्द्र है। मैं वर्तमान में Pathatu प्लेटफार्म पर लेखन और शिक्षण का कार्य करता हूँ। मैंने विज्ञान संकाय से स्नातक किया है और वर्तमान में राजस्थान यूनिवर्सिटी से भौतिक विज्ञान विषय में स्नात्तकोत्तर कर रहा हूँ। लेखन और शिक्षण में दिसलचस्पी होने कारण मैंने यहाँ कुछ जानकारी उपलब्ध करवाई हैं।

Leave a Comment