नमस्कार, इस लेख में हम 2 का पहाड़ा | 2 Ka Pahada English & Hindi Mein (2ka Pahada) सीखेंगे। इसके साथ ही जानेंगे की कैसे इस पहाड़े को याद किया जा सकता है और इसके कोन कोन से प्रश्न बन सकते है। और कैसे 2 KA PAHADA 20 TAK याद कर सकते है।
2 का पहाड़ाIMAGE
2 का पहाड़ागणित में( Mathematics )
2 x 1
2 (two)
2 x 2
4 (four)
2 x 3
6 (six)
2 x 4
8 (eight)
2 x 5
10 (ten)
2 x 6
12 (twelve)
2 x 7
14 (fourteen)
2 x 8
16 (sixteen)
2 x 9
18 (eighteen)
2 x 10
20 (twenty)
2 Ka Pahada Hindi Mein (2ka Pahada)
दो एकम
दो
दो दुना
चार
दो तिया
छ:
दो चौके
आठ
दो पाँचे
दस
दो छक्के
बारह
दो सात
चौदह
दो आठ
सौलह
दो नामे
अठारह
दो धाय
बीस
उदाहरण
किसी व्यक्ति के पास 10 किलो आम है और प्रत्येक किलो आम का मूल्य 2 रूपये है तो बताइये कुल मूल्य कितना है ? उतर :- कुल आम – 10 किलो एक किलो का मूल्य – 2 रूपये कुल मूल्य – 2ka Pahada से = 10 x 2 =20 अतः कुल लागत मूल्य :- 20 रूपये
किसी फल विक्रेता के पास 2 फलो टोकरी है और प्रत्येक टोकरी में 15 आम है तो बताइये कुल कितने आम है ? उतर :- कुल टोकरी की संख्या – 2 प्रत्येक टोकरी में आमो की संख्या – 15 तो कुल आम :- 15 x 2 = 30
नमस्कार मेरा नाम मानवेन्द्र है। मैं वर्तमान में Pathatu प्लेटफार्म पर लेखन और शिक्षण का कार्य करता हूँ। मैंने विज्ञान संकाय से स्नातक किया है और वर्तमान में राजस्थान यूनिवर्सिटी से भौतिक विज्ञान विषय में स्नात्तकोत्तर कर रहा हूँ। लेखन और शिक्षण में दिसलचस्पी होने कारण मैंने यहाँ कुछ जानकारी उपलब्ध करवाई हैं।