In This Article we will read and learn about 4KA TABLE (4 का टेबल ) . Learn How to remember this. जैसा की आपको पता है पहाड़े जीवन में कितने आवश्यक है। हम आपको बताएँगे की कैसे टेबल याद करना है। 4 KA TABLE पहाड़े को आप आसानी से याद कर सकते है। आप TABLE OF 4( 4 का टेबल ) की बार बार पुनरावृति कर के इसे याद एंवसिख सिख सकते है।
किसी व्यक्ति के पास 5 प्रकार के आम के थैले है और प्रत्येक थेले मे 15 आम है तो बताइये उस व्यक्ति के पास कुल कितने आम है ? उतर :- व्यक्ति के पास कुल आम के थैले – 4 प्रत्येक थैले में कुल आम – 15 कुल आम = 4 x 15 = 60 अतः उस व्यक्ति के पास कुल 60 आम है।
एक गाय एक बार में 12 किलो दूध देती है तो बताइये 4 गाय कुल कितना दूध देगी ? उतर :- एक गाय एक बार में दूध देती है – 12 किलो कुल गाय की संख्या – 4 अत 4 गाय कुल दूध देती है = 4 x 12 = 48 किलो
नमस्कार मेरा नाम मानवेन्द्र है। मैं वर्तमान में Pathatu प्लेटफार्म पर लेखन और शिक्षण का कार्य करता हूँ। मैंने विज्ञान संकाय से स्नातक किया है और वर्तमान में राजस्थान यूनिवर्सिटी से भौतिक विज्ञान विषय में स्नात्तकोत्तर कर रहा हूँ। लेखन और शिक्षण में दिसलचस्पी होने कारण मैंने यहाँ कुछ जानकारी उपलब्ध करवाई हैं।