Upsarg in Hindi- उपसर्ग, परिभाषा, भेद, उदाहरण 1000+

नमस्कार पाठको आपका स्वागत है भारत के सबसे बड़े फ्री एजुकेशन प्लेटफार्म पर। आज हम इस अध्याय में हिंदी व्याकरण से सम्बंधित महत्वपूर्ण टॉपिक उपसर्ग (Upsarg in hindi) के विषय में पढ़ेंगे। यहां आप को उपसर्ग से सम्बंधित विभिन्न प्रश्नो का उत्तर दिया गया है जैसे :- उपसर्ग किसे कहते हैं? उपसर्ग का अर्थ, उपसर्ग और प्रत्यय के महत्वपूर्ण प्रश्न, उपसर्ग की परिभाषा, उपसर्ग के उदाहरण 10, 100, 1000 इत्यादि

Upsarg in Hindi- उपसर्ग, परिभाषा, भेद, उदाहरण 1000+

उपसर्ग का अर्थ :

उप (पास) + सर्ग (जुड़ना)

पास लेकिन पहले जुड़ना

उपसर्ग किसे कहते हैं?

वे शब्दांश जो किसी शब्द के पहले/पूर्व जुड़कर उस शब्द के अर्थ को परिवर्तित या प्रभावित कर देते हैं, उपसर्ग कहलाते हैं; जैसे–

वि + हार = विहार (घूमना)

सम् + हार = संहार (मारना)

आ + हार = आहार (भोजन)

•  ‘धान’ शब्द का अर्थ होता है– ‘अन्न/चावल’

•  जब ‘धान’ शब्द के साथ अलग-अलग उपसर्ग प्रयोग किए जाते हैं तो अर्थ भी अलग-अलग निकलता है; जैसे–

      प्र + धान = प्रधान (श्रेष्ठ)

      वि + धान = विधान (कानून)

      सम् + वि + धान = संविधान (सम्यक कानून)

      उप + धान = उपधान (तकिया)

      परि + धान = परिधान (पहनावा/वस्त्र)

      अपि + धान = अपिधान (ढक्कन)

उपसर्ग की विशेषताएँ–

  • (i) ये शब्दांश होते हैं।
  • (ii) इनका कोई स्वतंत्र अर्थ नहीं होता।
  • (iii) ये किसी शब्द के प्रारम्भ में जोड़े जाते हैं।
  • (iv) ये शब्द के साथ जुड़ते हैं, उसके अर्थ को पूर्णत: या आंशिक रूप से परिवर्तित या प्रभावित कर देते हैं।
  • (v) इनमें संधि नियम लागू रहता है परन्तु सब में लागू रहे यह आवश्यक नहीं।

उपसर्ग के प्रकार 

सामान्यता जब हम किसी उपसर्ग को पहचानते है अथवा पढ़ते हैं तब हमारे मस्तिष्क में एक प्रश्न उत्पन्न होता है की उपसर्ग कितने प्रकार के होते हैं? अथवा उपसर्ग के प्रकार कितने हैं? इन सभी प्रश्नों का उत्तर यहाँ है।

मुख्यतया उपसर्ग के तीन प्रकार माने गए हैं :-

      1. तत्सम/संस्कृत भाषा के उपसर्ग

      2. तद्भव/हिन्दी भाषा के उपसर्ग

      3. विदेशी भाषा के उपसर्ग

1. तत्सम/संस्कृत भाषा के उपसर्ग (22)   

•  8 = (अ) अति, अधि, अनु, अप, अपि, अभि, अव, आ

•  4 = (प) प्र, प्रति, परा, परि

•  4 = निर्, निस्, दुर्, दुस्

•  2 = (उ) उद्, उप

•  2 = (स) सु, सम्

•  2 = नि, वि

2. तद्भव/ हिन्दी भाषा के उपसर्ग

•  अ, अध, अन, उ, औ, उन, नि, पर, बिन, भर, सम, दु, ति, चौ, पच, क, का, कु, स, चिर, न, नाना, बहु, आप

3. विदेश भाषा के उपसर्ग

अरबी/फारसी भाषा के उपसर्गअंग्रेजी भाषा के उपसर्ग
ब, बा, बे, बिला, बद, खुश, ऐन, गैर, ना, सर, हम, फ़ी, ला, दर, कम, हर, अल, बेश, नेकहाफ, हैड, डिप्टी, चीफ, सब, कॉ, वाइस, जनरल

उपसर्ग के उदाहरण

यहाँ इस खंड में आपको उपसर्ग से सम्बंधित महत्वपूर्ण और परीक्षा उपयोगी उपसर्ग के उदाहरण दिए गए हैं। यहां उपसर्ग के 1000+ उदाहरण दिए गए हैं। इन उदाहरणों को पढ़ने के उपरांत आप आसानी से परीक्षा में पूछे जाने वाले सवाल जैसे उपसर्ग के 10 उदाहरण बताओं या उपसर्ग के 50 उदाहरण बताओं अथवा उपसर्ग के 100 उदाहरण बताओ जैसे सवालो को आसानी से हल कर पाएंगे।

1.  संस्कृत के उपसर्ग (तत्सम उपसर्ग)

क्र.सं.उपसर्गअर्थउपसर्ग से बने शब्द
1.अति (अधिक)अधिक/परेअत्युत्तम, अत्यंत, अत्याचार, अत्यल्प, अतिक्रमण, अतीत, अत्युक्ति, अत्यावश्यक, अतिवृष्टि, अतिशय, अतिरिक्त, अतिमानव, अतींद्रित, अत्याधुनिक, अतीव, अतिव्याप्ति, अतिसार, अतिभोग, अतिरंजना, अत्यधिक,  अतिकाल, अतिप्रिय, अतिरेक
2.अपबुरा/विपरीतअपराध, अपव्यय, अपमान, अपशकुन, अपयश, अपकार, अपंग, अपवर्तन, अपेक्षा, अपकर्म, अपकीर्ति, अपहरण, अपकर्ष, अपशब्द,  अपगति, अपभ्रंश, अपरूप, अपयोग, अपघर्षण, अपराग, अपचार, अपमिश्रण, अपवाद, अपकर्ष,  अपव्यय
3.अपिभीअपितु, अपिधान (ढक्कन), अपिहित (ढका हुआ),  अपिधि
4.अधिप्रधान/श्रेष्ठअधिपति, अधिकार, अध्यादेश, अधीक्षण, अध्यापक, अधित्यका, अधिगम, अधिक, अधीन, अधिराज, अध्यक्ष, अधिनियम, अध्यात्म, अधिकरण, अधिनायक, अधिसूचना, अधिमास, अध्याय, अधिष्ठाता, अधिष्ठान, अधीश, अधिमास, अधिशासी, अधिमूल्य, अधिराज्य, अधिलाभ, अधिकांश, अधिकृत, अधिभार
5.अनुपीछे/समानअनुबंध, अनुभव, अनुकरण, अनुकूल, अनुरोध, अनुवाद, अनुशासन, अनुचर, अनुरूप, अनुगामी, अनुमान, अनुक्रम, अनुज्ञा, अनुदान, अनुताप, अनुच्छेद, अनुज, अनुराग, अनुशंसा, अनुसार, अनुष्ठान, अन्वीक्षण, अन्वेषण, अनुस्वार, अनुगृहीत, अन्वीक्षक, अनुज्ञप्ति, अनुपूरक, अनुप्रास, अनुगमन, अनुग्रह, अनुकंपा, अन्वय,
6.अभिपास/सामनेअभिलाषा, अभिशाप, अभिभाषण, अभ्यास, अभिमान, अभिमुख, अभिवादन, अभिषेक, अभिभूत, अभिसार, अभिप्राय, अभ्यागत, अभ्युदय, अभिनय, अभिज्ञ, अभिज्ञान, अभिशंसा, अभिनव, अभीष्ट, अभ्यर्थी, अभिमन्यु, अभिसार, अभिराम, अभियंता, अभिन्यास, अभिधा, अभ्युत्थान, अभियुक्त, अभिक्रान्ति, अभिघात, अभिदान, अभियोग, अभिनन्द, अभिजात, अभिकथन
7.तक/सेआभूषण, आरक्षण, आकर्षण, आजन्म, आमरण, आगमन, आदान, आदर्श, आजानु, आमंत्रण, आपत्ति, आक्षेप, आवेग, आनन्द, आपात, आहार, आमुख, आजीवन, आदेश, आराधना, आसन्न, आरोपण, आकार, आख्यात, आकलन, आकुंचन, आभार, आच्छादन, आकंठ, आभरण, आरोहण, आजीविका, आकांक्षा।
8.अवबुरा/हीनअवकाश, अवनति, अवसाद, अवतीर्ण, अवगुण, अवतार, अवबोध, अवधारणा, अवनत, अवगत, अवरोध, अवरोह, अवधि, अवमानना, अवसर, अवलोकन, अवस्था, अवज्ञा, अवधारणा, अवधान, अवगाहन, अवगुंठन, अवचेतन, अवाप्ति, अवांतर, अवदशा, अवमानव, अवपात, अवमर्दन।
9.उद्ऊपर/श्रेष्ठउन्नति, उद्योग, उच्चारण, उद्‌गम, उल्लंघन, उत्थान, उत्कर्ष, उद्‌घाटन, उच्छ्वास, उत्कृष्ट, उत्कंठा, उल्लेख, उल्लास, उत्पन्न, उत्सर्ग, उद्‌बोधन, उन्मत्त, उन्माद, उन्मेष, उन्मुख, उज्जयिनी, उद्‌घोषणा, उदय,  उत्तम, उज्ज्वल, उद्‌यम, उद्देश्य, उद्‌घोष, उद्‌भव, उद्‌गार, उत्कोच, उत्खनन, उन्मूलन, उच्छृंखल
10.उपपास/सहायकउपनाम, उपवन, उपस्थित, उपकार, उपहार, उपत्यका, उपचर्या, उपक्रम, उपयोग, उपदेश, उपभोक्ता, उपमा, उपनिवेश, उपसंहार, उपयुक्त, उपनेत्र, उपासना, उपकृत, उपसमिति, उपाध्यक्ष, उपचार, उपमान, उपयुक्त, उपलक्ष्य, उपरोध, उपराष्ट्रपति
11.दुस्बुरा/विपरीत/कठिनदुष्कर्म, दुस्साहस, दुस्साध्य, दुष्कर, दुस्तर, दुस्स्वप्‌न, दुश्चक्र
12.दुर्कठिन/बुरा/विपरीतदुर्गुण, दुराचार, दुर्दशा, दुर्जन, दुर्घटना, दुर्गति, दुरुपयोग, दुर्योधन, दुर्लभ, दूराज, दूरम्य
13.निस्बिना/बाहरनिश्छल, निष्काम, निश्चय, निस्संदेह निष्कपट, निश्शंक, निस्सीम
14.निर्बिना/बाहरनीरस, निर्जन, निर्मल, निराशा, निरपराध, निरपेक्ष, निरर्थक, निरादर, नीरोग, नीरव, नीरंध्र
15.निबिना/विशेषनिडर, निवास, नियम, नियुक्ति, निषेध, निबंध, निकाय, नियोजन, निवारण, निषेचन, निदान, निवृत, निवेदन, न्याय, निधि, निगम, निहित, निमग्न, निकृष्ट, निगोड़ा
16.पराविपरीत/पीछे/अधिक/उल्टापराकाष्ठा, पराक्रम, पराजय, परामर्श, पराभव, परावर्तन, पराविद्या, पराभूत, परार्थ, पराजित, परावर्तन
17.परिचारों ओर/पासपर्यावरण, परिक्रमा, परिचय, परिवर्तन, पर्यटन, परीक्षा, परिणाम, परिवार, परिक्षेत्र, परिधान, परिभ्रमण, परिचालन, परिणय, परिधि, परिष्कार, परिपक्व, परिजन, परिक्रमण, परिचारक
18.सुअच्छा/सरलसुपुत्र, सुलभ, सुगम, सुबोध, स्वागत, सुदूर, स्वच्छ, सुदर्शन, सुरम्य, सुभाषित, सुशिक्षित, सुजन, सुकवि, सुकुमार, सुसाध्य, सुयोग्य, सुरक्षा, सुचारु, सुमार्ग, सुशासन, सुयश
19.प्रआगे/अधिकप्रबल, प्राध्यापक, प्रस्थान, प्रचार, प्रयत्न, प्रयोजन, प्रगति, प्रसिद्ध, प्रभाव, प्रमाण, प्रपंच, प्रदर्शन, प्रमाण, प्रकार, प्रकाश, प्राचार्य, प्रयोग, प्रधान, प्रसार, प्रकृति, प्रवाह
20.प्रतिप्रत्येक/विपरीतप्रतिघात, प्रत्यक्ष, प्रतिनिधि, प्रतिष्ठा, प्रतिलिपि, प्रतिकूल, प्रतिध्वनि, प्रतिक्षण, प्रतिज्ञान, प्रतीक्षा, प्रतिरूप, प्रतिदिन, प्रत्याहार, प्रतिहिंसा, प्रत्याशा, प्रतिमाह, प्रत्युपकार, प्रतिबंध, प्रतिहस्ताक्षर, प्रतिभा, प्रत्युत्तर, प्रतिच्छाया, प्रतिद्वन्द्वी, प्रतिवेदी, प्रतिलोम, प्रतिलोम, प्रतिपत्र, प्रतिपक्ष, प्रतिभा, प्रत्यार्पण
21.विविशेष/भिन्नविपक्ष, विमुख, वियोग, विनाश, विदेश, विनय, विजय, विक्रय, विफल, विज्ञान, विकर्षण, विनम्र, विन्यास, विवाह, विवाद, विनियोग, विकिरण, विकास, विचार, विक्षत, विपत्ति, विलाप, विवेक, विविध, विहार, विधान, व्यवहार, व्यवधान
22.सम्अच्छी तरह/पूर्ण शुद्धसम्मुख, सम्मान, संगम, सम्मेलन, सम्पूर्ण, संतोष, संकल्प, समागम, संयम, संशोधन, संहिता, संस्कार, संवेदना, संतुलित, संन्यास, संस्था, समधिक, संतृप्त, सम्प्रदाय, संभव, समायोजन, संज्ञा, संरक्षक, समुचित, संदेश, संक्रमण, संकलन, संगीत, संक्षेप, सम्मोहन, सम्बन्ध, सन्निकट, संकर, संचार, संदेह

2.  हिन्दी के उपसर्ग (तद्भव उपसर्ग)

क्र. सं.उपसर्गउपसर्ग से बने शब्द
1.अ (नहीं)असत्य, अकारण, अयोग्य, अज्ञान, अहित, अव्यय, अपवित्र, अभाव
2.अध (आधा)अधमरा, अधपका, अधखिला, अधबीच, अधपाव, अधखुला, अधकचरा, अधजला, अधपई, अधसेरा
3.अन (नहीं)अनसुना, अनबन, अनमोल, अनगिनत, अनहित, अनपढ़, अनचाहा, अनमेल, अनदेखा, अनगढ़, अनहोनी, अनबूझ, अनकहा, अनजान, अनखाया
4.उ (ऊँचा)उजड़ना, उतारना, उछलना, उखाड़ना, उतावला,  उधेडना, उधाड़ना, उठावना, उचक्का
5.औ (बुरा, हीन, निषेध)औगुन, औसर, औचक, औघट, औतार, औरत, औगढ़, औढ़र, औघड़
6.उन (एक कम)उन्नीस, उनतीस, उनचालीस, उन्नासी, उनचास, उनसठ, उनहत्तर
7.नि (नहीं)निकम्मा, निठल्ला, निपूता, निहत्था
8.पर (दूसरा, बाद का)परलोक, परहित, परजीवी, परकोटा, परदादा, परदेसी, परकाज, परोपकार, परसर्ग
9.बिन (निषेध, अभाव, बिना)बिनमाँगे, बिनब्याहा, बिनबोया, बिनजाया, बिनजाने, बिनमाने, बिनबुलाया, बिनदेखा, बिनसोचा, बिनखाया, बिनचखा, बिनकाम, बिनपीया, बिनसुना।
10.भर (पूरा/ठीक)भरकम, भरपूर, भरमार, भरसक, भरपाई, भरपेट
11.सम (समान)समतल, समताप, समकोण, समकक्ष, समकालीन, समदर्शी, समचतुर्भुज, समग्र, समकालिक, समवर्ती, समवृत्त, समभाव
12.दु (दो)दुरंगा, दुलत्ती, दुमुँहा, दुनाली, दुराहा, दुगुना, दुकाल, दुबला, दुपहरी, दुमट, दुभांत, दुधारू
13.ति (तीन)तिरंगा, तिपाई, तिकोना, तिमाही, तिराहा, तिगुना, तिसेरा
14.चौ (चार)चौमुखा, चौमासा, चौगुना, चौपाया, चौरंगा, चौराहा, चौकन्ना, चौपाल, चौकोर, चौपड़
15.पच (पाँच)पचरंगा, पचकूटा, पच्चीस, पचमढ़ी, पचपन, पचमेल
16.क (बुरा)कठोर, कलंक, कचोट, कपूत
17.का (बुरा)कायर, काजल, कापुरुष
18.कु (बुरा)कुपात्र, कुपुत्र, कुकर्म, कुख्यात, कुरूप, कुमार्ग, कुचाल, कुमति, कुचक्र, कुरीति, कुघड़ी, कुढंग
19.स (सहित, युक्त)सकाम, सफल, सबल, सगुण, सजीव, सपूत, सावधान, सकर्मक, सक्रिय, सक्षम, सचेत, सघन
20.चिर (बहुत)चिरकाल, चिरजीवन, चिरयौवन, चिरपरिचित, चिरस्थायी, चिरस्मरणीय, चिरप्रतीक्षित, चिरायु, चिरंजीव, चिरंतन, चिरजीवी
21.न (नहीं,अभाव)नकुल, नपुंसक, नास्तिक, नग, नगण्य, नेति, नक्षत्र
22.नानानानाप्रकार, नानारूप, नानाविकार, नानाजाति
23.बहु (बहुत)बहुभाषी, बहुमूल्य, बहुवचन, बहूपयोगी, बहुमत, बहुभुज, बहुविवाह, बहुसंख्यक, बहुधा, बहुदर्शी, बहुरंगा
24.आपआपकाज, आपसुनी, आपबीती, आपकही

3. विदेशी उपसर्ग (अरबी-फारसी उपसर्ग)   

क्र.उपसर्गअर्थउपसर्ग से बने शब्द
1.सहितबखूबी, बशर्त, बदौलत, बनाम, बतौर, बदस्तूर, बकौल, बगैर, बजाय
2.बासहितबाइज्जत, बाकायदा, बामुलायजा, बाअदब
3.बेरहित/ (बिना)बेवजह, बेघर, बेवफा, बेगुनाह, बेदर्द, बेसमझ, बेहया, बेहिसाब, बेचैन, बेसहारा
4.बिलाबिनाबिलाशर्त, बिलाकसूर, बिलाकानून, बिलामौसम, बिलावजह, बिलापरवाह
5.बदबुराबदबू, बदमाश, बदमिजाज, बदनाम, बदचलन, बदहजमी, बदअसल, बदउसूल, बदनजर, बदकिस्मत
6.खुशश्रेष्ठ/अच्छाखुशामद, खुशनुमा, खुशखबरी, खुशमिजाज, खुशदिल, खुशहाल, खुशनसीब, खुशबू
7.ऐनठीकऐनवक्त, ऐनमौका, ऐनआदमी, ऐनइनायत, ऐनजगह
8.गैरदूसरा/रहित /भिन्नगैरहाजिर, गैरजिम्मेदारी, गैरमर्द, गैरवाजिब, गैरऔरत, गैरकानूनी, गैरआदमी,
9.नानहींनाकाम, नाबालिग, नालायक, नाराज, नापसन्द, नादान, नामुमकिन, नाकारा, नाचीज, नाखुश, नाजायज
10.सरमुख्य/प्रधानसरकार, सरपंच, सरदार, सरनाम, सरहद, सरताज
11.हमसाथहमराही, हमशक्ल, हमवतन, हमराज, हमसफर, हमदम, हमदर्द, हमउम्र
12.फ़ीप्रत्येकफ़ी आदमी, फ़ी मैदान, फ़ी औरत
13.लानहीं/परे/बिनालापरवाह, लापता, लावारिस, लाजवाब, लाइलाज
14.दरमेंदरबार, दरखास्त, दरहकीकत, दरअसल, दरमियान, दरवेश, दरकिनार, दरम्यान
15.कमअल्पकमअक्ल, कमउम्र, कमसमझ, कमबख्त, कमजोर
16.हरप्रत्येकहरदम, हरहाल, हरमुकाम, हरसाल, हरवक्त, हरबार, हररोज, हरकोई, हरतरफ, हरघड़ी
17.अलनिश्चितअलविदा, अलबेला, अलबत्ता, अलहदा, अलगरज, अलमस्त
18.बेशअत्यधिकबेशकीमती, बेशकीमत
19.नेकभलानेकनाम, नेकराह, नेकदिल, नेकनीयत
 अंग्रेजी उपसर्ग
1.हाफआधाहाफपेन्ट, हाफशर्ट, हाफमाइन्ड, हाफकमीज, हाफडे, हाफटिकट, हाफमैड
2.हैडप्रमुखहैडमास्टर, हैडबॉय, हेडक्लर्क, हैडऑफिस, हैड पोस्टऑफिस, हैडकानिस्टेबल, हैड जनरल
3.डिप्टीउपडिप्टी कमिश्नर, डिप्टी चैयरमेन, डिप्टी कलेक्टर
4.चीफमुख्यचीफ मिनिस्टर, चीफ सेक्रेटरी, चीफ जज
5.सबउपसब रजिस्ट्रार, सब ऑफिस, सबकमेटी, सब इन्स्पेक्टर, सबडिवीजन, सब मजिस्ट्रेट, सब जज
6.कॉसहितकॉ-आपरेटिव, कॉ-आपरेशन, कॉ-एजुकेशन
7.वाइससहायकवाइस चांसलर, वाइस प्रिन्सीपल, वाइस प्रेसीडेन्ट
8.जनरलसामान्यजनरल सेक्रेटरी, जनरल मैनेजर, जनरल स्टोर

•  उपर्युक्त उपसर्गों के अतिरिक्त संस्कृत के निम्नलिखित उपसर्ग भी हिन्दी में प्रयुक्त होते हैं–

1.अन्तर्‌भीतरअन्तर्गत, अन्तरात्मा, अन्तर्धान, अन्तर्दशा, अन्तर्राष्ट्रीय, अन्तरिक्ष, अन्तर्देशीय
2.पुनर्फिरपुनर्जन्म, पुनरागमन, पुनरूदय, पुनर्विवाह, पुनर्मुल्यांकन, पुनर्जागरण, प्रादुर्भाव, प्रादुर्भूत
3.प्रादुरप्रकट होना/सामने आनाप्रादुर्भाव, प्रादुर्भूत
4.पूर्वपहलेपूर्वज, पूर्वाग्रह, पूर्वार्द्ध, पूर्वाह्र, पूर्वानुमान
5.प्राक्सामनेप्राक्कथन, प्राक्कलन, प्रागैतिहासिक, प्राग्देवता, प्राङमुख, प्राक्कर्म
6. पुरस्सामनेपुरस्कार, पुरश्चरण, पुरस्कृत
7.बहिर्बाहरबहिरागत, बहिर्जात, बहिर्भाव, बहिरंग, बहिगर्मन
8.बहिस्बाहरबहिष्कार, बहिष्कृत
9.आत्ममन से संबंधित/अपनाआत्मकथा, आत्मघात, आत्मबल, आत्मचरित, आत्मज्ञान
10.सहसाथसहपाठी, सहकर्मी, सहोदर, सहयोगी, सहानुभूति, सहचर
11.स्वअपना/निज कास्वतन्त्र, स्वदेश, स्वराज्य, स्वाधीन, स्वररचित, स्वनिर्मित, स्वार्थ, स्वचालित।
12.पुरापहलेपुरातन, पुरातत्त्व, पुरापथ, पुराण, पुरावशेष
13.स्वयंखुद, अपने आपस्वयंभू, स्वयंवर, स्वयंसेवक, स्वयंपाणि, स्वयंसिद्ध
14.आविस्प्रकट/बाहर होनाआविष्कार, आविष्कृत
15.आविर्प्रकटआविर्भाव, आविर्भूत
16.प्रातर् प्रात:काल, प्रात:वन्दना, प्रात:स्मरणीय
17.इतिअंत/समाप्तिइतिश्री, इतिहास, इत्यादि, इतिवृत
18.अलम्शोभाअलंकरण, अलंकृत, अलंकार
19.तिरस्तिरछा, टेढ़ा, अदृश्यतिरस्कार, तिरस्कृत
20.तत्वही/वह, उस/उसीतल्लीन, तन्मय, तद्धित, तदनन्तर, तत्काल, तत्सम, तद्भव, तद्रुप
21.अमा अमावस्या, अमात्य
22.सत्अच्छासत्कर्म, सत्कार, सद्गति, सज्जन, सच्चरित्र, सद्धर्म, सदाचार

उपसर्ग किसे कहते हैं?

वे शब्दांश जो किसी शब्द के पहले/पूर्व जुड़कर उस शब्द के अर्थ को परिवर्तित या प्रभावित कर देते हैं, उपसर्ग कहलाते हैं।

उपसर्ग की परिभाषा क्या हैं?

वे शब्दांश जो किसी शब्द के पहले/पूर्व जुड़कर उस शब्द के अर्थ को परिवर्तित या प्रभावित कर देते हैं, उपसर्ग कहलाते हैं।

अधिनायक शब्द में उपसर्ग क्या है?

अधि

उपसर्ग कितने प्रकार के होते हैं?

3 प्रकार के।

निबंध में कौन सा उपसर्ग है?

नि

निस्तेज में कौन सा उपसर्ग है?

निस्


उपसर्ग कैसे पहचाने?

उपसर्ग शब्द के शुरू में जुड़ता है। शुरू के शब्द को अलग करके यदि कोई मूल शब्द बचे तो अलग किया गया शब्द ही उपसर्ग है।

Video

यदि आपको यह अध्याय उपसर्ग (upsarg in hindi) पसंद आया तो आप इसे आगे साझा अथवा शेयर करे।

अन्य अध्ययन सामग्री

हिंदी व्याकरण से सम्बंधित अन्य अध्याय पढ़ने के लिए निचे दिए गए सारणी से पढ़े।

संज्ञाकारक
सर्वनामवाक्य विचार
विशेषणवाच्य
क्रियाकाल
शब्दअविकारी शब्द
क्रिया विशेषणमुहावरे
संधिलोकोक्तियाँ
लिंगवर्ण विचार
वचनविराम चिन्ह
समासवाक्यांश के लिए एक शब्द
उपसर्गपारिभाषिक शब्दावली
प्रत्ययकारक चिन्ह
अनेकार्थी शब्दविलोम शब्द
तत्सम शब्दतद्भव शब्द
एकार्थक शब्दअन्य सभी लेख

उपसर्ग और प्रत्यय से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

Q.1
‘अत्याचार’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग है?

1
अती

2
आती

3
अति

4
ती

Solution

  • अति + आचार = अत्याचार (उपसर्ग = अति)
  • ‘अति’ उपसर्ग से बने अन्य शब्द – अत्यधिक, अतिक्रमण आदि।

Q.2
जिस वर्ग में गलत उपसर्ग व शब्द का प्रयोग हुआ है उसे अलग कीजिए –

1
परि + कृत = परिष्कृत, अधि + इन = अधीन

2
सु + आ + गत = स्वागत, अ + नि + आय = अन्याय

3
वि + भाग = विभाग, अनु + कारण = अनुकरण

4
अ + वि + अय = अव्यय, प्रति + आ + घात = प्रत्याघात

Solution
विभाग = वि + भाग, इसमें ‘वि’ उपसर्ग का प्रयोग हुआ है।
अनुकरण = अनु + करण, इसमें ‘अनु’ उपसर्ग का प्रयोग हुआ है।

Q.3
‘सूक्ति’ में उपसर्ग है –

1
सू

2
सु

3
सम्

4
सत्

Solution
सूक्ति = सु + उक्ति (महापुरुषों के कथन)
(दीर्घ) (अच्छा) (कथन)

  • सूक्ति में ‘सु’ उपसर्ग का प्रयोग हुआ है।

Q.4
किस शब्द में ‘प्र’ उपसर्ग का प्रयोग नहीं हुआ है?

1
प्रथा

2
प्रसिद्धि

3
प्राध्यापक

4
प्रवाह

Solution
प्रथा शब्द ‘प्र’ उपसर्ग से नहीं बना हैं।

  • प्र + सिद्धि = प्रसिद्धि
  • प्र + अध्यापक = प्राध्यापक
  • प्र + वाह = प्रवाह
    तीनों उपसर्ग ‘प्र’ से बने शब्द हैं।

Q.5
‘निष्फल’- शब्द में उपसर्ग है –

1
निष्

2
निश्

3
निस्

4
उपर्युक्त सभी

Solution
निस् + फल = निष्फल- उपसर्ग ‘ निस्’ से बना शब्द है।

Q.6
‘परामर्श’ शब्द में उपसर्ग व मूल शब्द छाँटिए-

1
परा + र्मश

2
परा + मर्श

3
पर + मर्श

4
परा + माश

Solution

  • परा + मर्श = परामर्श इस शब्द अर्थात् परामर्श में मूल शब्द = मर्श (सलाह) और उपसर्ग = परा होगा।

Q.7
‘अन्वय’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग है?

1
अन

2
अनु

3
अन्

4

Solution

  • अनु+अय = अन्वय (उपसर्ग – अनु) से बना शब्द है।
    अनु उपसर्ग से बने अन्य शब्द:- अन्वीक्षा, अनुमान आदि।

Q.8
प्रागैतिहासिक- शब्द में उपसर्ग है –

1
प्राक

2
प्राग

3
प्राक्

4
प्राग्

Solution
प्राक् + ऐतिहासिक = प्रागैतिहासिक

  • उपसर्ग ‘प्राक्’ से बना शब्द है।

Q.9
उपसर्ग के बारे में सत्य कथन है-

1
ये शब्दांश होते हैं।

2
ये मूल शब्द के प्रारम्भ में जोड़े जाते हैं।

3
इनका अपना कोई स्वतंत्र अर्थ नहीं होता।

4
उपर्युक्त सभी

Solution
उपसर्ग – उप + सर्ग

  • वे शब्दांश जो किसी मूल शब्द के प्रारम्भ में जुड़कर उसके अर्थ को परिवर्तित कर देते हैं, उपसर्ग कहलाते हैं। जैसे – उप + हार = उपहार = भेंट / नजराना
  • उपसर्ग की विशेषताएँ –
    ये शब्दांश होते हैं।
    ये मूल शब्द के प्रारम्भ में जोड़े जाते हैं।
    ये जिस शब्द के साथ जोड़े जाते हैं, उसके अर्थ को प्रभावित करते हैं।

Q.10
‘प्रत्याशा’ में कौन-सा उपसर्ग है?

1
परि

2
प्रति

3
परा

4
प्र

Q.11
‘उ’ उपसर्ग से बना शब्द है –

1
उचक्का

2
उनसठ

3
उनचास

4
उनतालीस

Q.12
‘अतिशीघ्र’ में सही उपसर्ग छाँटिए:-

1
अती

2
अति

3
ति

4
इनमें से कोई नहीं

Solution
अतिशीघ्र = (अति + शीघ्र) उपसर्ग – अति।

Q.13
‘सु’ उपसर्ग से बने शब्द हैं –

1
स्वल्प

2
सुविचार

3
सुषुप्त

4
उपर्युक्त सभी

Solution

  • सु + अल्प – स्वल्प
  • सु + विचार – सुविचार
  • सु + सुप्त – सुषुप्त

Q.14
जिस वर्ग में गलत उपसर्ग व शब्द का प्रयोग हुआ है, उसे अलग कीजिए-

1
अन् + आदि = अनादि, अन् + अंत = अनंत

2
अभि + आ + गत = अभ्यागत्, दुस् + शासन = दुश्शासन

3
वि + अव + हार = व्यवहार, वि + आ + कुल = व्याकुल

4
प्रा + उद् + ज्वल = प्रोज्ज्वल, अभि + उद् +अय = अभ्युदय

Solution
प्रोज्ज्वल = प्र + उज्ज्वल, इसमें ‘प्र’ उपसर्ग प्रयुक्त हुआ है।
अभ्युदय = अभि + उदय, इसमें ‘अभि’ उपसर्ग प्रयुक्त हुआ है।

Q.15
‘अनुपम’ में कौन-सा उपसर्ग है?

1
अनु

2

3
अन्

4
अन

Solution

  • अन् + उपम = अनुपम अर्थात् अनुपम में उपसर्ग ‘अन्’ का प्रयोग हुआ है।

Q.16
‘प्रति’ उपसर्ग से बना शब्द है-

1
प्रत्यंचा

2
प्रत्येक

3
प्रत्युत्तर

4
उपर्युक्त सभी

Solution
प्रति + ऊंचा (धनुष की डोर) = प्रत्यंचा

प्रति + एक = प्रत्येक

प्रति + उत्तर = प्रत्युत्तर – ये सभी उपसर्ग ‘प्रति’ के योग से बने हैं। अन्य शब्द है

  • प्रतिकूल, प्रत्युपकार, प्रतीक्षा, प्रतिध्वनि आदि।

Q.17
‘कु’ उपसर्ग नहीं है-

1
कुफल

2
कुरूप

3
कुमार्ग

4
कुसुम

Solution
कुसुम शब्द में ‘कु’ उपसर्ग प्रयुक्त नहीं हुआ है।

  • कुफल, कुरूप, कुमार्ग तीनों उपसर्ग ‘कु’ से बने शब्द हैं।

Q.18
‘अन्’ उपसर्ग से बना शब्द है-

1
अनकहा

2
अनखाया

3
अनभिज्ञ

4
अनमोल

Solution

  • अन्+भिज्ञ = अनभिज्ञ (‘अन्’ उपसर्ग से बना शब्द है)
  • अन+कहा = अनकहा
  • अन+खाया = अनखाया
  • अन+मोल = अनमोल

Q.19
‘नि’ उपसर्ग से बना शब्द है-

1
न्याय

2
न्यून

3
नियोग

4
उपर्युक्त सभी

Solution
तीनों शब्द उपसर्ग ‘नि’ से बने हुए हैं।
नि+आय= न्याय
नि+ऊन= न्यून
नि+योग= नियोग

Q.20
‘सम्भव’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग लगाने से वह विपरीतार्थक शब्द बन जाएगा?

1
निर्ग

2

3
कु

4
सु

Solution

  • अ+सम्भव = असंभव (उपसर्ग = अ) लगाने से संभव शब्द विपरीतार्थक शब्द बन जाएगा।

Q.21
निम्न में से किस शब्द में ‘सु’ उपसर्ग का प्रयोग नहीं हुआ है?

1
सुडौल

2
सुपात्र

3
सुरेश

4
स्वल्प

Solution
सुरेश = सुर + ईश में ‘सु’ उपसर्ग का प्रयोग नहीं हुआ है।
सु + डौल = सुडौल
सु + पात्र = सुपात्र
सु + अल्प = स्वल्प
तीनों उपसर्ग ‘सु’ से बने शब्द हैं।

Q.22
किस शब्द में ‘प्रति’ उपसर्ग नहीं है?

1
प्रत्येक

2
प्रतिध्वनि

3
प्रतिवादी

4
प्रार्थना

Solution
प्र + अर्थना = प्रार्थना
प्रति + एक = प्रत्येक
प्रति + ध्वनि = प्रतिध्वनि
प्रति + वादी = प्रतिवादी
तीनों उपसर्ग ‘प्रति’ से बने शब्द हैं।

Q.23
किस शब्द में उपसर्ग का प्रयोग नहीं हुआ है?

1
अभ्यर्थी

2
रमेश

3
निष्प्रयोजन

4
अत्यधिक

Solution
रमा + ईश = रमेश शब्द में उपसर्ग का प्रयोग नहीं हुआ है।
अभि + अर्थी = अभ्यर्थी – अभि उपसर्ग से बना शब्द है।
नि: + प्रयोजन = निष्प्रयोजन – नि: उपसर्ग से बना शब्द है।
अति + अधिक = अत्यधिक – अति उपसर्ग से बना शब्द है।

Q.24
किस शब्द में ‘कु’ उपसर्ग का सही प्रयोग नहीं हुआ है?

1
कुपुत्र

2
कुलक्षण

3
कुशल

4
कुमति

Solution
कुशल शब्द में ‘कु’ उपसर्ग का सही प्रयोग नहीं हुआ है।
कुपुत्र, कुलक्षण, कुमति तीनों शब्द उपसर्ग ‘कु’ से बने हैं।

Q.25
किस शब्द में ‘अनु’ उपसर्ग का प्रयोग नहीं हुआ है?

1
अनुपयोगी

2
अनुज्ञा

3
अनुगामी

4
अनुसार

Solution
अनुपयोगी शब्द ‘अन्’ उपसर्ग से बना शब्द है।

  • अनुवाद, अनुच्छेद, अनुसार उपसर्ग ‘अनु’ से बने शब्द हैं।

Q.26
‘नि’ उपसर्ग से बना शब्द है:-

1
न्याय

2
न्यून

3
नियोग

4
उपर्युक्त सभी

Solution
तीनों शब्द उपसर्ग ‘नि’ से बने हुए हैं।
नि+आय= न्याय
नि+ऊन= न्यून
नि+योग= नियोग

Q.27
‘गुण’ शब्द किस उपसर्ग से जुड़कर गुणहीन का अर्थ देता है-

1
अप

2
अव

3
उप

4
अनु

Solution

  • अव + गुण = अवगुण अर्थात् गुण शब्द उपसर्ग ‘अव’ जुड़कर गुणहीन का अर्थ देता है।

Q.28
‘लावारिस’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग है?

1
लाव

2
लावा

3
ला

4

Solution
‘लावारिस’ शब्द उपसर्ग ‘ला’ से बना है। ‘ला’ उपसर्ग से बने अन्य शब्द – लाचार, लापरवाह आदि।

Q.29
‘दरअसल’ शब्द में मूल शब्द छाँटिए –

1
असल

2
सल

3
आसल

4
उपर्युक्त में से कोई नहीं

Solution
‘दरअसल’ शब्द में मूल शब्द = दर + असल है। उपसर्ग = ‘दर’ है। ‘दर’ उपसर्ग से बने अन्य शब्द – दरहकीकत, दरकिनार आदि।

Q.30
‘अभ्युदय’ में कौन-सा उपसर्ग है?

1
अभी

2
अधि

3
आभी

4
अभि

Solution
अभि + उदय = अभ्युदय (उपसर्ग – अभि)
‘अभि’ उपसर्ग से बने अन्य शब्द – अभ्यास, अभ्यर्थी आदि।

Q.31
निम्नलिखित में जिस वर्ग में गलत उपसर्ग का प्रयोग हुआ है, उसे अलग कीजिए –

1
अभि + उदय = अभ्युदय

2
प्रति + अक्ष = प्रत्यक्ष

3
प्रा + अर्थी = प्रार्थी

4
परि + अव + सान = पर्यवसान

Solution
प्र + अर्थी = प्रार्थी (उपसर्ग = प्र)
‘प्र’ उपसर्ग से बने अन्य शब्द – प्रभाव, प्रमाण, प्रपंच, प्रदर्शन आदि।

Q.32
निम्नलिखित में जिस वर्ग में गलत उपसर्ग का प्रयोग हुआ है, उसे अलग कीजिए –

1
अभि + उदय = अभ्युदय

2
प्रति + अक्ष = प्रत्यक्ष

3
प्रा + अर्थी = प्रार्थी

4
परि + अव + सान = पर्यवसान

Solution
प्र + अर्थी = प्रार्थी (उपसर्ग = प्र)
‘प्र’ उपसर्ग से बने अन्य शब्द – प्रभाव, प्रमाण, प्रपंच, प्रदर्शन आदि।

Q.33
निम्नलिखित में जिस वर्ग में सही उपसर्ग का प्रयोग हुआ है, उसे अलग कीजिए –

1
अनु + छेद = अनुच्छेद

2
दु + साहस = दुस्साहस

3
पर + काष्ठा = पराकाष्ठा

4
अ + मरण = आमरण

Solution
अनु + छेद = अनुच्छेद (उपसर्ग = अनु)
‘अनु’ उपसर्ग से बने अन्य शब्द = अनुज, अन्वय आदि।
दुस् + साहस = दुस्साहस (उपसर्ग = दुस्)
परा + काष्ठा = पराकाष्ठा (उपसर्ग = परा)
आ + मरण = आमरण (उपसर्ग = आ)

Q.34
निम्नलिखित में से कौन-सा उपसर्ग अंग्रेजी भाषा का है?

1
बिन, सम

2
सब, हाफ

3
गैर, हम

4
अति, अप

Solution
अंग्रेजी भाषा के उपसर्ग = सब तथा हाफ हैं।
अंग्रेजी भाषा के अन्य उपसर्ग – हैड, डिप्टी, चीफ, जनरल, वाइस आदि।
बिन, सम = हिन्दी भाषा के उपसर्ग हैं।
गैर, हम = अरबी/फारसी भाषा के उपसर्ग हैं।
अति, अप = तत्सम/संस्कृत भाषा के उपसर्ग हैं।

Q.35
निम्नलिखित अंग्रेजी शब्दों में कौन-से में अंग्रेजी उपसर्ग नहीं है?

1
हाफ डे

2
हैडमास्टर

3
जनरल मैनेजर

4
स्कूल

Solution
‘स्कूल’ शब्द अंग्रेजी उपसर्ग का नहीं है।

Q.36
किस शब्द में ‘सु’ उपसर्ग का प्रयोग हुआ है-

1
सुन्दर

2
सुख

3
सुप्त

4
स्वच्छ

Solution
सु + अच्छ = स्वच्छ
‘सु’ उपसर्ग से बना शब्द है।

Q.37
‘उन्नीस’ में उपसर्ग है:-

1
उन

2
उन्

3
उत्

4

Solution
उन + बीस = उन्नीस उपसर्ग उन से बना शब्द है।

  • उपसर्ग ‘उन’ से बने अन्य शब्द :- उनतीस, उनचास, उनसठ, उनहतर, (19-79) सभी।

Q.38
‘चिर’ उपसर्ग से बना शब्द है:-

1
चिरायु

2
चिराग

3
चिरकाल

4
उपर्युक्त सभी

Solution
चिर + आयु = चिरायु
चिर + आग = चिराग
चिर + परिचित = चिरपिरचित

  • उपर्युक्त सभी में उपसर्ग ‘चिर’ का प्रयोग किया हैं।

Q.39
किस शब्द में ‘कु’ उपसर्ग नहीं है?

1
कुरुप

2
कुशल

3
कुकर्म

4
कुचाल।

Q.40
‘परि’ उपसर्ग से बना शब्द है:-

1
परीक्षा

2
पर्यावरण

3
पर्यवेक्षण

4
उपर्युक्त सभी

Solution
निम्न तीनों (उपसर्ग = परि) से बने शब्द है-
परि+ईक्षा = परीक्षा
परि+आवरण = पर्यावरण
परि+अव+ईक्षण = पर्यवेक्षण

Q.41
‘संस्कार’ शब्द में उपसर्ग है:-

1
सम

2
सत्

3
सम्

4

Solution

  • सम्+कार= संस्कार (उपसर्ग=सम्) से बना शब्द है। सम् उपसर्ग से बने अन्य शब्द:- संयोग, समास आदि।

Q.42
किस शब्द में ‘उत्’ उपसर्ग नहीं है-

1
उदार

2
उद्घाटन

3
उद्यान

4
उल्लेख 3

Solution
उदार शब्द में कोई उपसर्ग नहीं है।- उद्धाटन, उद्यान, उल्लेख तीनों उपसर्ग ‘उत्’ से बने शब्द है।

Q.43
‘भरपूर’- शब्द में उपसर्ग है –

1
भ्रम

2
भर

3

4
उपर्युक्त सभी

Solution
भरपूर शब्द ‘भर’ उपसर्ग से बना शब्द है।

Q.44
‘दुविधा’- शब्द में उपसर्ग है –

1
दुर्

2
दुवि

3
दु

4
दुस्

Solution
दुविधा शब्द में ‘दु’ उपसर्ग प्रयुक्त हुआ है।

Q.45
‘पुनर्जन्म’- शब्द में उपसर्ग है –

1
पुना

2
पुनर

3
पुनस

4
पुनर्

Solution
पुनर् + जन्म = पुनर्जन्म – उपसर्ग ‘पुनर्’ से बना शब्द है।

Q.46
‘प्रादुर्भाव’- शब्द में उपसर्ग है –

1
प्रादु

2
प्रादुर

3
प्रादुस्

4
प्रादुर्

Solution
प्रादुर् + भाव = प्रादुर्भाव- उपसर्ग ‘प्रादुर् ‘ से बना शब्द है।

Q.47
‘दुरुपयोग’ – शब्द में उपसर्ग है –

1
दुर्

2
दुवि

3
दु

4
दुस्

Solution
दुर् + उपयोग = दुरूपयोग- उपसर्ग ‘दुर्’ से बना शब्द है।

Q.48
‘दुष्प्रचार’- शब्द में उपसर्ग है –

1
दुस्

2
दुष्

3
दुश्

4
उपर्युक्त सभी

Solution
दुस् + प्रचार = दुष्प्रचार- उपसर्ग ‘दुस्’ से बना शब्द है।

Q.49
‘अनुचित’- शब्द में उपसर्ग है –

1
अन

2
अन्

3

4
अनु

Solution
अन् + उचित = अनुचित- उपसर्ग ‘अन्’ से बना शब्द है।

Q.50
‘ सच्चरित्र ‘ – शब्द में उपसर्ग है –

1
सच्चा

2
सच्

3
सत्

4
सच्च

Solution
सत् + चरित्र = सच्चरित्र- उपसर्ग ‘सत्’ से बना शब्द है।

नमस्कार, मेरा नाम अजीतपाल हैं। मैंने हिंदी साहित्य से स्नातक किया है। मेरा शुरूवात से ही हिंदी विषय के प्रति लगाव होने के कारण मैंने हिंदी विषय के बारे में लेखन का कार्य आरभ किया। हाल फ़िलहाल में Pathatu एजुकेशन प्लेटफार्म के लिए लेखन का कार्य कर रहा हूँ।

Leave a Comment