नमस्कार आज हम RPSC RAS Pre Syllabus 2024 के बारे में चर्चा करेंगे। इस चर्चा के दौरान हम सभी प्रकार के महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर चर्चा करेंगे। यहां पर आपको राजस्थान को सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली राजस्थान प्रशानिक सेवा के लिए भर्ती परीक्षा के बारे में जानकारी दी गयी है। इस दौरान हम RPSC RAS Pre Syllabus 2024 In Hindi और RPSC RAS Mains Syllabus 2024 and Exam Pattern के बारे में यहां पर विस्तार पूर्वक प्रत्येक सिलेबस के पॉइंट को उपलब्ध करवाया गया हैं।
RPSC RAS Pre Syllabus 2024 In Hindi
जैसा की आपको पता ही होगा की हाल ही में जारी किये गए भर्ती नोटिफिकेशन में दिया गया एग्जाम पैटर्न कुछ इस प्रकार है।
लिखित परीक्षा योजना एवं पाठ्यक्रम :
विषय | प्रश्नों की संख्या | अधिकतम अंक | समय |
सामान्य ज्ञान तथा सामान्य विज्ञान | 150 | 200 | 3 घण्टे |
नोट :-
1. मूल्यांकन में ऋणात्मक अंकन किया जाएगा, जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाएंगे।
सामान्य ज्ञान तथा सामान्य विज्ञान
राजस्थान का इतिहास, कला, संस्कृति, साहित्य, परम्परा एवं विरासत
- राजस्थान के इतिहास की महत्त्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाएँ, प्रमुख राजवंश, उनकी प्रशासनिक व राजस्व व्यवस्था। सामाजिक-सांस्कृतिक मुद्दे
- स्वतंत्रता आन्दोलन, जनजागरण व राजनीतिक एकीकरण
- स्थापत्य कला की प्रमुख विशेषताएँ– किले एवं स्मारक
- कलाएँ, चित्रकलाएँ और हस्तशिल्प
- राजस्थानी साहित्य की महत्त्वपूर्ण कृतियाँ, क्षेत्रीय बोलियाँ
- मेले, त्योहार, लोक संगीत एवं लोक नृत्य
- राजस्थानी संस्कृति, परम्परा एवं विरासत
- राजस्थान के धार्मिक आन्दोलन, संत एवं लोक देवता
- महत्त्वपूर्ण पर्यटन स्थल
- राजस्थान के प्रमुख व्यक्तित्व
भारत का इतिहास
प्राचीनकाल एवं मध्यकाल :-
- प्राचीन एवं मध्यकालीन भारत के इतिहास की प्रमुख विशेषताएँ एवं महत्त्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाएँ
- कला, संस्कृति, साहित्य एवं स्थापत्य
- प्रमुख राजवंश, उनकी प्रशासनिक सामाजिक व आर्थिक व्यवस्था। सामाजिक-सांस्कृतिक मुद्दे, प्रमुख आन्दोलन
आधुनिक काल :
- आधुनिक भारत का इतिहास (18वीं शताब्दी के मध्य से वर्तमान तक)– प्रमुख घटनाएँ, व्यक्तित्व एवं मुद्दे
- स्वतंत्रता संघर्ष एवं भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन- विभिन्न अवस्थाएँ, इनमें देश के विभिन्न क्षेत्रों के योगदानकर्ता एवं उनका योगदान
- 19वीं एवं 20वीं शताब्दी में सामाजिक एवं धार्मिक सुधार आन्दोलन
- स्वातंत्र्योत्तर काल में राष्ट्रीय एकीकरण एवं पुनर्गठन
विश्व एवं भारत का भूगोल
विश्व का भूगोल :
- प्रमुख भौतिक विशेषताएँ
- पर्यावरणीय एवं पारिस्थितिकीय मुद्दे
- वन्य जीव-जन्तु एवं जैव-विविधता
- अन्तर्राष्ट्रीय जलमार्ग प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र
भारत का भूगोल :
- प्रमुख भौतिक विशेषताएँ और मुख्य भू–भौतिक विभाजन
- कृषि एवं कृषि आधारित गतिविधियाँ
- खनिज-लोहा, मैंगनीज, कोयला, खनिज तेल और गैस, आणविक खनिज
- प्रमुख उद्योग एवं औद्योगिक विकास
- परिवहन – मुख्य परिवहन मार्ग
- प्राकृतिक संसाधन
- पर्यावरणीय समस्याएँ तथा पारिस्थितिकीय मुद्दे
राजस्थान का भूगोल
- प्रमुख भौतिक विशेषताएँ और मुख्य भू–भौतिक विभाग
- राजस्थान के प्राकृतिक संसाधन
- जलवायु, प्राकृतिक वनस्पति, वन, वन्य जीव-जन्तु एवं जैव-विविधता
- प्रमुख सिंचाई परियोजनाएँ
- खान एवं खनिज सम्पदाएँ
- जनसंख्या
- प्रमुख उद्योग एवं औद्योगिक विकास की सम्भावनाएँ
भारतीय संविधान, राजनीतिक व्यवस्था एवं शासन प्रणाली
संवैधानिक विकास एवं भारतीय संविधान :
- भारतीय शासन अधिनियम- 1919 एवं 1935, संविधान सभा, भारतीय संविधान की प्रकृति, प्रस्तावना (उद्देशिका), मौलिक अधिकार, राज्य के नीति निदेशक सिद्धांत, मौलिक कर्तव्य, संघीय ढाँचा, संवैधानिक संशोधन, आपातकालीन प्रावधान, जनहित याचिका और न्यायिक पुनरवलोकन।
भारतीय राजनीतिक व्यवस्था एवं शासन :
- भारत राज्य की प्रकृति, भारत में लोकतंत्र, राज्यों का पुनर्गठन, गठबंधन सरकारें, राजनीतिक दल, राष्ट्रीय एकीकरण
- संघीय एवं राज्य कार्यपालिका, संघीय एवं राज्य विधान मण्डल, न्यायपालिका
- राष्ट्रपति, संसद, सर्वोच्च न्यायालय, निर्वाचन आयोग, नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक, योजना आयोग,
- राष्ट्रीय विकास परिषद्, मुख्य सतर्कता आयुक्त, मुख्य सूचना आयुक्त, लोकपाल एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
- स्थानीय स्वायत्त शासन एवं पंचायती राज
लोक नीति एवं अधिकार :
- लोक कल्याणकारी राज्य के रूप में राष्ट्रीय लोकनीति
- विभिन्न विधिक अधिकार एवं नागरिक अधिकार-पत्र
राजस्थान की राजनीतिकएवं प्रशासनिक व्यवस्था
- राज्यपाल, मुख्यमंत्री, राज्य विधानसभा, उच्च न्यायालय, राजस्थान लोक सेवा आयोग, जिला प्रशासन, राज्य मानवाधिकार आयोग, लोकायुक्त, राज्य निर्वाचन आयोग, राज्य सूचना आयोग
- लोक नीति, विधिक अधिकार एवं नागरिक अधिकार-पत्र
- महिला एवं बाल अपराध संबंधी कानूनी प्रावधानों/नियमों की सामान्य जानकारी
अर्थशास्त्रीय अवधारणाएँ एवं भारतीय अर्थव्यवस्था
अर्थशास्त्र के मूलभूत सिद्धान्त :
- बजट निर्माण, बैंकिंग, लोक-वित्त, राष्ट्रीय आय, संवृद्धि एवं विकास का आधारभूत ज्ञान
- लेखांकन- अवधारणा, उपकरण एवं प्रशासन में उपयोग
- स्टॉक एक्सचेंज एवं शेयर बाजार
- राजकोषीय एवं मौद्रिक नीतियाँ
- सब्सिडी, लोक वितरण प्रणाली
- ई-कॉमर्स
- मुद्रास्फीति- अवधारणा, प्रभाव एवं नियंत्रण तंत्र
आर्थिक विकास एवं आयोजन :
- पंचवर्षीय योजना – लक्ष्य, रणनीति एवं उपलब्धियाँ
- अर्थव्यवस्था के प्रमुख क्षेत्र :- कृषि, उद्योग, सेवा एवं व्यापार, वर्तमान स्थिति, मुद्दे एवं पहल
- प्रमुख आर्थिक समस्याएँ एवं सरकार की पहल, आर्थिक सुधार एवं उदारीकरण
मानव संसाधन एवं आर्थिक विकास :
- मानव विकास सूचकांक
- गरीबी एवं बेरोजगारी अवधारणा, प्रकार, कारण, निदान एवं वर्तमान फ्लेगशिप योजनाएँ
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता :
- कमजोर वर्गों के लिए प्रावधान
राजस्थान की अर्थव्यवस्था
- अर्थव्यवस्था का वृहत् परिदृश्य
- कृषि, उद्योग व सेवा क्षेत्र के प्रमुख मुद्दे
- संवृद्धि, विकास एवं आयोजना
- आधारभूत संरचना एवं संसाधन
- प्रमुख विकास परियोजनाएँ
- कार्यक्रम एवं योजनाएँ-अनुसूचित जाति., अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यकों, निःशक्तजनों, निराश्रितों, महिलाओं, बच्चों, वृद्धजनों, कृषकों एवं श्रमिकों के लिए राजकीय कल्याणकारी योजनाएँ
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
- विज्ञान के सामान्य आधारभूत तत्त्व
- इलेक्ट्रॉनिक्स, कम्प्यूटर्स, सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी
- उपग्रह एवं अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी
- रक्षा-प्रौद्योगिकी
- नैनो-प्रौद्योगिकी
- मानव शरीर, आहार एवं पोषण, स्वास्थ्य देखभाल
- पर्यावरणीय एवं पारिस्थिकीय परिवर्तन एवं इनके प्रभाव
- जैव-विविधता, जैव-प्रौद्योगिकी एवं आनुवंशिकीय अभियांत्रिकी
- राजस्थान के विशेष संदर्भ में कृषि विज्ञान, उद्यान-विज्ञान, वानिकी एवं पशुपालन
- राजस्थान में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विकास
तार्किक विवेचन एवं मानसिक योग्यता
- तार्किक दक्षता (निगमनात्मक, आगमनात्मक, अपवर्तनात्मक):-
- कथन एवं मान्यताएँ, कथन एवं तर्क, कथन एवं निष्कर्ष, कथन-कार्यवाही
- विश्लेषणात्मक तर्कक्षमता
मानसिक योग्यता
- संख्या श्रेणी, अक्षर श्रेणी, बेमेल छाँटना, कूटवाचन (कोडिंग-डीकोडिंग), संबंधों, आकृतियों एवं उनके उपविभाजन से जुड़ी समस्याएँ
आधारभूत संख्यात्मक दक्षता
- गणितीय एवं सांख्यकीय विश्लेषण का प्रारम्भिक ज्ञान
- संख्या से जुड़ी समस्याएँ व परिमाण का क्रम, अनुपात तथा समानुपात, प्रतिशत, साधारण एवं चक्रवृद्धि ब्याज, आँकड़ों का विश्लेषण (सारणी, दण्ड-आरेख, रेखाचित्र, पाई-चार्ट)
समसामयिक घटनाएँ
- राजस्थान राज्यस्तरीय, राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय महत्त्व की प्रमुख समसामयिक घटनाएँ एवं मुद्दे
- वर्तमान में चर्चित व्यक्ति एवं स्थान
- खेल एवं खेलकूद संबंधी गतिविधियाँ
RPSC RAS Pre Syllabus 2024 In English
General Knowledge and General Science History, Art, Culture , Literature, Tradition and Heritage
of Rajasthan
- Important historical events of Rajasthan’s history, major dynasties, their administrative and revenue system. Socio-cultural issues
- Freedom movement, mass awakening and political integration
- Main features of architecture – forts and monuments
- Arts, Paintings and Handicrafts
- Important works of Rajasthani literature, regional dialects
- Fairs, Festivals, Folk Music and Folk Dances
- Rajasthani Culture, Tradition and Heritage
- Religious movements, saints and folk deities of Rajasthan
- Important tourist places
- Prominent personalities of Rajasthan
History of India
: Ancient and Medieval Period: –
- Major features and important historical events of the history of ancient and medieval India
- Art, Culture, Literature and Architecture
- Major dynasties, their administrative, social and economic systems. Socio-cultural issues, major movements
Modern period :
- History of Modern India (from mid-18th century to present) – Major events, personalities and issues
- Freedom struggle and Indian National Movement- various phases, contributors from different regions of the country and their contribution
- Social and religious reform movements in the 19th and 20th centuries
- National integration and reorganization in the post-independence period
Geography of the World and India
Geography of the World:
- Major Physical Features
- Environmental and Ecological Issues
- Wildlife and biodiversity
- International Waterways Major Industrial Areas
Geography of India :
- Major physical features and major physiographic divisions
- Agriculture and Agro-based Activities
- Minerals-iron, manganese, coal, mineral oil and gas, atomic minerals
- Major Industries and Industrial Development
- Transportation – Main transport routes
- natural resources
- Environmental Problems and Ecological Issues
Geography of Rajasthan
- Major physical features and main physiographic divisions
- Natural Resources of Rajasthan
- climate, natural vegetation, forests, wildlife and biodiversity
- Major irrigation projects
- Mines and Mineral Resources
- Population
- Major industries and prospects of industrial development
Indian constitution, political system and governance system
Constitutional Development and the Indian Constitution:
- Government of India Act- 1919 and 1935, Constituent Assembly, Nature of Indian Constitution, Preamble, Fundamental Rights, Directive Principles of State Policy, Fundamental Duties, Federal Structure, Constitutional Amendment, Emergency Provisions, Public Interest Litigation and Judicial Review.
Indian Political System and Governance:
- Nature of Indian State, Democracy in India, Reorganisation of States, Coalition Governments, Political Parties, National Integration
- संघीय एवं राज्य कार्यपालिका, संघीय एवं राज्य विधान मण्डल, न्यायपालिका
- President, Parliament, Supreme Court, Election Commission, Comptroller and Auditor General, Planning Commission,
- National Development Council, Chief Vigilance Commissioner, Chief Information Commissioner, Lokpal and National Human Rights Commission
- Local self government and panchayati raj
Public Policy and Rights :
- National Public Policy as a Welfare State
- Various legal rights and civil charter
Political and administrative system of Rajasthan
- Governor, Chief Minister, State Legislative Assembly, High Court, Rajasthan Public Service Commission, District Administration, State Human Rights Commission, Lokayukta, State Election Commission, State Information Commission
- Public Policy, Legal Rights and Citizen’s Charter
- General information about legal provisions/rules related to crimes against women and children
Economic Concepts and the Indian Economy
Fundamentals of Economics:
- Basic knowledge of budget making, banking, public finance, national income, growth and development
- Accounting- concepts, tools and uses in administration
- Stock Exchange and Share Market
- Fiscal and Monetary Policies
- Subsidies, Public Distribution System
- E-commerce
- Inflation- concept, effects and control mechanisms
Economic Development and Planning :
- Five Year Plan – Goals, Strategy and Achievements
- Major sectors of the economy:- Agriculture, Industry, Services and Trade, Current Status, Issues and Initiatives
- Major economic problems and government initiatives, economic reforms and liberalisation
Human Resources and Economic Development :
- human Development Index
- Poverty and Unemployment: Concept, Types, Causes, Remedies and Current Flagship Schemes
Social Justice and Empowerment :
- Provisions for weaker sections
Economy of Rajasthan
- Macro scenario of the economy
- Major issues of agriculture, industry and service sector
- Growth, development and planning
- Infrastructure and Resources
- Major development projects
- Programmes and Schemes- State welfare schemes for SC, ST, OBC, minorities, disabled, destitute, women, children, old people, farmers and workers
Science and Technology
- General basic elements of science
- Electronics, Computers, Information and Communication Technology
- Satellites and Space Technology
- defense technology
- Nano-technology
- Human Body, Diet and Nutrition, Health Care
- Environmental and ecological changes and their effects
- Biodiversity, Biotechnology and Genetic Engineering
- Agronomy, horticulture, forestry and animal husbandry with special reference to Rajasthan
- Science and Technology Development in Rajasthan
Logical reasoning and mental ability
- Logical Ability(Deductive, Inductive, Abductive):-
- Statement and Assumptions, Statement and Argument, Statement and Conclusion, Statement-Course of Action
- Analytical reasoning ability
Mental ability
- Number series, letter series, sorting out the odd ones, coding-decoding, problems related to relationships, figures and their subdivisions
Basic Numerical Ability
- Basic knowledge of mathematical and statistical analysis
- Problems related to numbers and order of magnitude, ratio and proportion, percentage, simple and compound interest, data analysis (tables, bar diagrams, graphs, pie charts)
Current events
- Major contemporary events and issues of Rajasthan state level, national and international importance
- Current news persons and places
- Games and Sports Activities
Rpsc Ras 2024 भर्ती आयु सीमा
इस भर्ती में अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 26 वर्ष तक रखी गई है इसमें आयु की गणना 1 जनवरी 2025 को आधार मानकर की जाएगी इसमें आरक्षित वर्गों को सरकार के नियम अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
Rpsc Ras 2024 भर्ती शैक्षणिक योग्यता
Rpsc Ras 2024 के लिए अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना चाहिए।
Rpsc Ras 2024 भर्ती चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल के आधार पर किया जाएगा। इसमें चयनित अभ्यर्थियों को वरीयता के आधार पर विभिन्न सेवाओं का वितरण होता हैं।
Rpsc Ras 2024 आवेदन प्रक्रिया
Rpsc Ras 2024 भर्ती के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना होगा जो उम्मीदवार Rpsc Ras 2024 भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन पूरा देख लेना है इसके बाद अप्लाई लिंक पर क्लिक करना है।
एसएसओ पोर्टल पर अपनी आईडी और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन कर लेना है इसके बाद Rpsc Ras 2024 रिक्रूटमेंट आवेदन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करना है और आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है इसके बाद जरूरी दस्तावेज अपलोड करने हैं और अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है आवेदन फॉर्म को फाइनल सबमिट करें और इसका प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित रख लें।
अन्य अध्ययन सामग्री
RPSC Deputy Jailor Syllabus: राजस्थान डिप्टी जेलर भर्ती का सिलेबस जारी, यहां से देखे