नमस्कार साथियो, इस लेख में 7 KA TABLE के बारे में बताया गया है जिसकी सहायता से आप 7KA TABLE आसानी से याद कर सकेंगे। आप की सहूलियत के 7 का टेबल इंग्लिश में भी दिया गया Multiplication table of 7 IN Hindi & English. 7 ki table बहुत सरल एंव आसान जिसे आप आसानी से याद कर सकते है।
एक व्यक्ति के पास 10 बिस्किट पैकेट है , प्रत्येक पैकेट का मूल्य 7 रूपये है तो बताइये 10 पैकेट का कुल मूल्य कितना है ? उतर :- कुल पैकेट की संख्या :- 10 एक पैकेट का मूल्य :- 7 रूपये तो 10 पैकेट का मूल्य :- 7 का पहाड़ा से 7 x 10 = 70 अतः 10 पैकेट का कुल मूल्य 70 रूपये है।
किसी फल विक्रेता के पास 20 किलो टमाटर है। प्रत्यके किलों टमाटर का मूल्य 7 रूपये है तो बताइये कुल 15 किलो टमाटर का मूल्य कितना होगा ? उतर :- 15 किलो टमाटर का मूल्य = ? 1 किलो का मूल्य = 7 रूपये तो 15 किलो का मूल्य :- 7 ka Pahada से 15 x 7 = 105 अतः 15 किलो टमाटर का मूल्य 105 रूपये है।
पहाड़े की पीडीऍफ़ (PDF)
7KA TABLE VIDEO
अन्य पहाड़े
2KA TABLE | 2 KA TABLE
3KA TABLE | 3 KA TABLE
4KA TABLE | 4 KA TABLE
5KA TABLE | 5 KA TABLE
6KA TABLE | 6 KA TABLE
8KA TABLE | 8 KA TABLE
9KA TABLE | 9 KA TABLE
10KA TABLE | 10 KA TABLE
11KA TABLE | 11 KA TABLE
7 का टेबल कैसे याद करे ? (How to remember Table of 7)
7ka table याद करना बहुत ही आसान एंव सरल है।
बार बार लिखकर कर भी आप आसानी से इसे याद कर सकते है।
आप इसे बार बार बोल कर पुनरावर्ती करके भी याद कर सकते है।
7 ka table ka photo और song भी दिया गया है जिसकी सहायता आप आसानी से यद् कर पाएंगे।
1. What is the table of 7?
ऊपर इस सवाल का जवाब दिया गया है।
Manvendra
नमस्कार मेरा नाम मानवेन्द्र है। मैं वर्तमान में Pathatu प्लेटफार्म पर लेखन और शिक्षण का कार्य करता हूँ। मैंने विज्ञान संकाय से स्नातक किया है और वर्तमान में राजस्थान यूनिवर्सिटी से भौतिक विज्ञान विषय में स्नात्तकोत्तर कर रहा हूँ। लेखन और शिक्षण में दिसलचस्पी होने कारण मैंने यहाँ कुछ जानकारी उपलब्ध करवाई हैं।